रेलवे स्टेशन परिसर से बाइक की चोरी
युवक का चोरों ने शुक्रवार को बाइक चोरी कर ली.
मेहसी. रेलवे स्टेशन परिसर से पूछताछ काउंटर के तरफ गए युवक का चोरों ने शुक्रवार को बाइक चोरी कर ली. युवक अपने परिवार के एक अन्य युवक साथ रेल का टाइम पता करने स्टेशन आया था. दूसरा साथी स्टेशन के बगल में लगने वाली सब्जी मंडी में चला गया, जब दोनों वापस आये तो मोटरसाइकिल गायब था. बाइक चालक रंजय महतो पिता दाहूउर महतो ग्राम डगराहां थाना जय बजरंग परतापुर ने बताया कि गाड़ी निकट संबंधी का था. समाचार प्रेषण तक जीआरपी या मेहसी थाना में आवेदन नहीं दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है