नकली पिस्टल दिखा लूटी थी बाइक, मोबाइल व कैश, दो बदमाश गिरफ्तार
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चंद्रहिया के पास तीन फरवरी को बदमाशों ने नकली पिस्टल दिखा एक युवक से बाइक, दो मोबाइल व दो हजार कैश लूट लिया था.
![an image](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/02/file_2025-02-15T00-30-55-1024x576.jpeg)
मोतिहारी. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चंद्रहिया के पास तीन फरवरी को बदमाशों ने नकली पिस्टल दिखा एक युवक से बाइक, दो मोबाइल व दो हजार कैश लूट लिया था. पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. उनके पास से युवक से लूटी गयी बाइक, दो मोबाइल के अलावा नकली पिस्टल व बदमाशों का दो मोबाइल बरामद हुआ है. सदर 2 के डीएसपी जितेश कुमार पाण्डेय ने शुक्रवर को प्रेसवार्ता में इसकी जानकारी दी. बताया कि गिरफ्तार बदमाशों में पिपराकोठी सूर्यपुर का अमित कुमार व धीरज कुमार शामिल है. पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि उनके गिरोह में असली पिस्टल भी है. घटना में असली व नकली दोनों पिस्टल का इस्तेमाल किया गया था. असली पिस्टल उनके गिरोह के एक बदमाश के पास है, जो पुलिस की पकड़ से बाहर है. उसकी गिरफ्तारी व पिस्टल की बरामदगी को ले छापेमारी की जा रही है. बताते चले कि सुगौली छरगांहा के मिथलेश झा नामक युवक अपने मित्र राजेश रौशन के साथ तीन फरवरी को गोरखपुर से रामगढ़वा जा रहा था.उनकी बाइक चंद्रहिया के पास पहुंची तो बदमाशों ने बोलेरो नम्बर बीआर05पी-8616 से बाइक में धक्का मार दोनों को गिरा दिया, उसके बाद पिस्टल का भय दिखा उनकी बाइक, मोबाइल व दो हजार कैश लूट बदमाश भाग निकले.घटना के बाद एसपी स्वर्ण प्रभात ने सदर डीएसपी 2 के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया. पुलिस ने तकनीकी अनुसंधान कर घटना का उद्भेदन करते हुए दो अपराधियों को लूटी गयी बाइक व मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर लिया. छापेमारी में सदर डीएसपी 2 के साथ प्रशिक्षु डीएसपी शिप्रा राजपुत, थानाध्यक्ष मनीष कुमार, अपर थानाध्यक्ष शशिभूषण कुमार, प्रशिक्षु दारोगा रोहन कुमार, जिला आसूचना इकाई के कुमार चिरंजीवी, कुंदन कुमार, नीतेश कुमार, होमगार्ड जवान विशम्भर साह, कंचन कुमारी सहित अन्य शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है