धूप में झुलस रहे बिचड़े, 20 जून से वर्षा की संभावना

भीषण गर्मी के बाद अब आमलोगों को राहत मिल सकती है. दो दिनों तक हल्की लू की स्थिति बनी रहेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | June 18, 2024 10:29 PM

मोतिहारी. भीषण गर्मी के बाद अब आमलोगों को राहत मिल सकती है. दो दिनों तक हल्की लू की स्थिति बनी रहेगी. 20 व 21 जून को उत्तर बिहार में पूर्वी चंपारण सहित अन्य जिलों में हल्की वर्षा की संभावना है, जिसके बाद वर्षा की सक्रियता में लगातार वृद्धि होगी. इधर, मॉनसून के आने में विलंब के कारण किसानों की परेशानी बढ़ गयी है. जिले के अधिकांश नहरों में पानी नहीं है. धान के बिचड़े बारिश के आस में झुलस रहे है. यही स्थिति रही तो फिर से किसानों को धान की नर्सरी लगानी होगी. घोड़ासहन नहर व ढाका नहर नवीकरण प्रमंडल में अब तक पानी नहीं छोड़ा गया है, जबकि जिले के पश्चिमी भाग के अधिकांश नहरों में पानी रहने के कारण किसान पटवन कर रहे हैं. सिकरहना व पकड़ीदयाल के किसानों ने जिला प्रशासन व नहर विभाग से तत्काल सिंचाई की सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version