मोतिहारी.शहर के बरियारपुर स्थित एक होटल में बुधवार को भाजपा के राष्ट्रव्यापी सदस्यता अभियान का शुभारंभ कार्यक्रम जिलाध्यक्ष प्रकाश अस्थाना की अध्यक्षता में आयोजित हुआ. कार्यक्रम में केंद्रीय राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे ने उपस्थित पांच लोगों को भाजपा की सदस्यता दिलायी. कार्यकर्ताओं को संबोधित करते कहा कि देश भर में सदस्यता का महापर्व चल रहा है. यह अभियान डिजिटल है लेकिन मैनुअल भी सदस्यता का आवेदन करना है. भारत के संस्कार और संस्कृति की रक्षा भाजपा कर रही है. विकसित भारत के सपने को साकार करने की दिशा में केंद्र की मोदी सरकार काम कर रही है. सांसद राधामोहन सिंह ने कहा कि भाजपा का सदस्यता अभियान सर्वस्पर्शी और सर्व- समावेशी होगा. इसका मूल उद्देश्य भाजपा की राष्ट्र प्रथम की विचाराधारा का जनता के बीच विस्तार करना है. कहा कि एक सितंबर से 25 सितंबर तक सदस्यता अभियान का पहला चरण और एक से 15 अक्तूबर तक दूसरा चरण चलेगा. इसके बाद 16 से 31 अक्तूबर तक सक्रिय सदस्यता का अभियान चलेगा. कार्यक्रम में विधायक प्रमोद कुमार, श्यामबाबू यादव, सुनील मणि तिवारी, पूर्व विधायक सचिन्द्र प्रसाद सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष सरोज रंजन पटेल, उप महापौर डॉ. लालबाबू प्रसाद, जिला प्रभारी वरूण सिंह, मुख्य पार्षद नगर पंचायत केसरिया रिंकू पाठक, प्रदेश महासचिव अल्पसंख्यक मोर्चा मोहिब्बुल हक, महामंत्री विवेकानंद पाण्डेय, योगेन्द्र प्रसाद एवं मार्तण्ड नारायण सिंह, प्रवक्ता संजीव सिंह एवं सुधांशु रंजन, मीडिया प्रभारी गुलरेज शहजाद,जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा मीना मिश्रा, संगीता चित्रांश सहित सभी मंडलों और सभी मंच, मोर्चों और प्रकोष्ठों के दायित्वधारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है