Loading election data...

भाजपा विश्व की सबसे अधिक सदस्यों वाला पार्टी: सांसद

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रव्यापी सदस्यता अभियान कार्यक्रम के तहत संगठन जिला रक्सौल की सदस्यता को लेकर स्थानीय विवाह भवन में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 27, 2024 10:20 PM

रामगढ़वा.भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रव्यापी सदस्यता अभियान कार्यक्रम के तहत संगठन जिला रक्सौल की सदस्यता को लेकर स्थानीय विवाह भवन में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अशोक कुमार पाण्डेय ने की, जबकि संचालन राम एकबाल प्रसाद ने किया. कार्यशाला में प्रोजेक्टर के माध्यम से सदस्यता के प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी गयी. मुख्य अतिथि सांसद डाॅ संजय जायसवाल ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा विश्व की सबसे अधिक सदस्यों वाला दल है. कभी एक समय था जब लोकसभा में भाजपा के दो सदस्य थे. आज सदस्यों, कार्यकर्ताओं व मजबूत संगठन की बदौलत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार केन्द्र में सरकार बनने सहित देश के अधिकांश राज्यों में भाजपा व उसके गठबंधन की सरकार है. उन्होंने अपील करते हुए कहा कि अधिक से अधिक लोगों को सदस्य बनाया जाए. पूर्व मंत्री रामचन्द्र सहनी ने कहा कि इस महाअभियान को सफल बनाने में हम सभी को शक्ति केन्द्र से लेकर सभी स्तरों पर मेहनत करनी पड़ेगी तभी अधिक लोगों को सदस्य बनाया जा सकेगा. उन्होंने कहा कि प्रत्येक शक्ति केन्द्रों को कम से कम 200 सदस्य बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. कार्यशाला को रक्सौल विधायक प्रमोद सिन्हा, पूर्व विधान पार्षद राजेश रौशन उर्फ बब्लू गुप्ता, रामगोपाल खण्डेवाल, सरोज रंजन पटेल, जीतेन्द्र कुमार, बरुण सिंह, ध्रुव जी आदि ने सम्बोधित किया. मौके पर जिला उपाध्यक्ष हरिमोहन भगत, प्रदीप सर्राफ, अखिलेश गुप्ता, ललन चौधरी, मुकूल सिंह, गुड्डू सिंह, मनीष दुबे, पुष्पेन्द्र तिवारी, मनोज सिंह, संजय संजू, अश्विनी झा, मुन्नू पाठक, पंकज कुमार सिंह, सोनू कुमार, राहुल मोदनवाल सहित जिला के पदाधिकारी मंडल अध्यक्ष, महामंत्री व सदस्यता प्रभारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version