जिप सदस्य के परिजनों से मिले भाजपा नेता

जिले के भाजपा विधायकों का एक शिष्टमंडल मृतक के गोखुला आवास पर पहुंचा. जिसमें पूर्व मंत्री सह मोतीहारी विधायक प्रमोद कुमार, पीपरा विधायक श्यामबाबू यादव व रक्सौल विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा शामिल थे.

By Prabhat Khabar Print | June 29, 2024 10:30 PM

बंजरिया. जिप सदस्य सह सिसवा पूर्वी पंचायत के पैक्स अध्यक्ष व भाजपा नेता सुरेश यादव के हत्या के बाद से परिजनों से नेताओं का मिलने का सिलसिला लगातार जारी है. शनिवार को जिले के भाजपा विधायकों का एक शिष्टमंडल मृतक के गोखुला आवास पर पहुंचा. जिसमें पूर्व मंत्री सह मोतीहारी विधायक प्रमोद कुमार, पीपरा विधायक श्यामबाबू यादव व रक्सौल विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा शामिल थे, जहां विधायकों ने मृतक के बड़े पुत्र पुजेश कुमार, पिता रामएकबाल राय, भाई विजय कुमार यादव सहित अन्य परिजनों से मुलाकात की. और परिजनों को हर संभव मदद का भरोसा दिया. साथ ही विधायकों ने कहा कि जब तक घटना में शामिल अंतिम अपराधी पकड़े नहीं जाते है तब तक भाजपा आवाज उठाती रहेंगी, ताकि मृतक सुरेश यादव व परिजनों को न्याय मिल सकें. वही पूर्व मंत्री सह मोतिहारी विधायक प्रमोद कुमार ने डीएम सौरभ जोरवाल से फोन पर बात कर मृतक सुरेश यादव के परिजनों को आर्म्स का लाइसेंस उपलब्ध कराने का आग्रह किया. साथ ही कहा कि परिजनों को सरकार के द्वारा दिये जाने वाली हर सरकारी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं. मौके पर वरीय नेता प्रमोद शंकर सिंह, नगर निगम मोतिहारी के उप महापौर डॉ. लालबाबू प्रसाद, आईटी सेल के क्षेत्रीय प्रभारी दीपक कुमार सिंह, अखिलेश गुप्ता, ललन चौधरी, नंदकिशोर पंडित, मंडल अध्यक्ष दीपू चौरसिया, राजू प्रसाद, शंकर सर्राफ, पप्पू गुप्ता, सुरेश प्रसाद सहित अन्य सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता, मृतक के समर्थक व ग्रामीण उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version