रक्तदान शिविर का आयोजन, छात्रों ने किया रक्तदान

मोतिहारी इंजीनियरिंग कॉलेज में विश्व थैलीसीमिया दिवस के अवसर पर एनएसएस यूनिट द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 8, 2024 10:27 PM

मोतिहारी. मोतिहारी इंजीनियरिंग कॉलेज में विश्व थैलीसीमिया दिवस के अवसर पर एनएसएस यूनिट द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. कॉलेज के प्राचार्य,और सभी प्रोफेसर्स ने इस मुहिम का शुरुआत की. उसके बाद एनएसएस यूनिट के तमाम वॉलंटियर्स ने भी इस मुहिम में शामिल हुए. प्रध्यापकों के साथ 25 छात्र-छात्राओं ने रक्तदान करके जरुरतमंद लोगो को नई जीवन रेखा देने का कार्य किया. इस आयोजन के लिए एनएसएस वॉलंटियर्स ने आस पास के इलाकों में रहने वाले लोगो का यह सर्वे भी किया है जिनको अभी भी खून की आवश्यकता है. वैसे लोगो का एक लिस्ट भी तैयार किया है जिसमें 45 लोगो को रक्त की आवश्यकता को पूर्ण किया जाएगा. प्राचार्य डॉ अभय कुमार झा ने एनएसएस और उनकी पूरी टीम को बधाई देते हुए कहा कि रक्तदान हम सबो की नैतिक जिम्मेदारी है. मौके पर प्रो. रश्मी प्रिया , प्रो. गौशुल आजम, ब्लड बैंक इंचार्ज सदर अस्पताल के तबरेज अख़्तर , सदर अस्पताल के काउंसलर प्रभात कुमार ,एनएसएस वॉलंटियर्स में आदित्य श्रीवास्तव,बिपुल कुमार, अभिजीत कुमार, विशवजीत कुमार, विवेक कुमार, ज़ैद अनवर, संदीपन आदर्शी,रवि कुमार, गौतम कुमार, सोहित कुमार, प्रशांत कुमार, सूर्यदेव कुमार, अंशिका कुमारी,अंशु कुमारी , सनेहिल अनु, मनीषा कुमारी , सान्या आदि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version