वाराणसी में गंगा में डूबी छात्रा का शव बरामद

वाराणसी में सामने घाट के पास गंगा नदी से सोमवार दोपहर रक्सौल की छात्रा सोना कुमारी का शव बरामद कर लिया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 26, 2024 10:06 PM
an image

मोतिहारी.वाराणसी में सामने घाट के पास गंगा नदी से सोमवार दोपहर रक्सौल की छात्रा सोना कुमारी का शव बरामद कर लिया गया. सोना जिस जगह पर गंगा नदी में गिरी थी, उससे करीब तीन सौ मिटर आगे उसका शव मिला. वहीं शहर के चांदमारी मोहल्ला के ऋषि कुमार अब भी लापता है. एनडीआरएफ व जल पुलिस के सहयोग से ऋषि की तलाश जारी है. ऋषि के पिता मनोज सिंह व मामा रॉकी कुमार सिंह सहित अन्य रिश्तेदार वाराणसी पहुंच चुके है. सोना के माता-पिता भी रक्सौल से वाराणसी पहुंच गये है. दोपहर करीब दो बजे के आसपास सोना का शव नदी से बाहर निकाला गया. उसके पिता सोनू सिंह ने कहा कि शव के पोस्टमार्टम की प्रक्रिया चल रही है. इधर वैभव की मौत की खबर रविवार शाम उसकी मां को दी गयी. उन्हें बताया गया कि वैभव अब इस दुनिया में नहीं है, जिसके बाद वह कलेजा पीट-पीट कर रोने लगी. पुत्र के अंतिम दर्शन को लेकर उसकी मां अपनी बेटी व अन्य रिश्तेदारों के साथ रविवार शाम को वाराणसी के लिए रवाना हो गयी. उसके पिता सत्यप्रकाश ने बताया कि शव को मोतिहारी लाना ठीक नहीं था,इस लिए उसका अंतिम संस्कार वाराणसी में ही किया गया. बताते चले कि वैभव व ऋषि दोस्त थे. वैभव का जयपुर में लॉ में एडमिशन हुआ था. वह जयपुर में लॉक की पढ़ाई के लिए शिफ्ट होने जा रहा था. जबकि ऋषि को भी जयपुर में लॉ में एडमिशन लेना था. इस लिए वैभव के साथ वह भी जयपुर जा रहा था. दोनों शनिवार को घर से निकल पटना गये. वहां से सोना के साथ वाराणसी पहुंचे. सुबह में उनकी ट्रेन थी.इस लिए तीनों सोये नहीं. गंगा सामने घाट पर टहलने निकल गये.सोना का पैर फिसल और नदी में गिर गयी. सोना को बचाने के लिए पहले ऋषि व उसके बाद वैभव भी नदी में झलांग लगा दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version