विवाहिता हत्याकांड में पुलिस ने शमशान से हड्डी को डीएनए जांच के लिये किया एकत्रित
भेलवा गांव में 18 अप्रैल को विवाहिता की हत्या के बाद महिला व उसके एक साल के बच्चे को शव को गायब करने के मामले में पुलिस ने शमशान से एक बुझी हुई चिता से हड्डी व राख एकत्रित किया है.
मधुबन. थाना क्षेत्र के भेलवा गांव में 18 अप्रैल को विवाहिता की हत्या के बाद महिला व उसके एक साल के बच्चे को शव को गायब करने के मामले में पुलिस ने शमशान से एक बुझी हुई चिता से हड्डी व राख एकत्रित किया है. मामले में मृतका के मां के आवेदन पर पुलिस प्राथमिक दर्ज कर कार्रवाई में जुटी हुई है. जबकि घटना के चार दिन बाद पुलिस मामले में आरोपी पति समेत अन्य आरोपियों व लापता बच्चे व मां को नहीं ढूंढ़ पायी है. थानाध्यक्ष संजीव मौवार ने बताया कि फाॅरेंसिक व डीएनए जांच के लिये हड्डी व राख को भेजा जायेगा. जिसके बाद स्पष्ट होगा.जलाई गयी चिता सोनू झा की पत्नी उज्ज्वला कुमारी ऊर्फ मुनटुन देवी का है किसी अन्य का मामले में मृतका की मां सीतामढ़ी जिले के सुप्पी थाना क्षेत्र के शशिभूषण झा की पत्नी अर्चना देवी ने प्राथमिकी दर्ज कराई है.