लोकसभा चुनाव को लेकर बॉर्डर को सील
लोकसभा चुनाव को लेकर भारत-नेपाल की अंतरराष्ट्रीय सीमा को भारतीय पक्ष के द्वारा बुधवार की दोपहर में सील कर दिया गया.
रक्सौल.लोकसभा चुनाव को लेकर भारत-नेपाल की अंतरराष्ट्रीय सीमा को भारतीय पक्ष के द्वारा बुधवार की दोपहर में सील कर दिया गया. हालांकि नेपाल के तरफ से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार नेपाली साइड अपने बॉर्डर को 23 मई की सुबह छह बजे से बंद करेगा. इन सब के बीच बुधवार को दोपहर के करीब 11 बजे लैंड कस्टम स्टेशन (एलसीएस) के बैरियर को गिरा दिया गया. अनिवार्य सेवाओं को छोड़ कर बाकी सभी तरह के लोगों के आने-जाने पर अब पाबंदी रहेगी. 25 मई को मतदान की समाप्ति के बाद पुन: शाम को छह बजे बॉर्डर को सामान्य आवाजाही के लिए खोल दिया जायेगा. बॉर्डर बंद होने के बाद पैदल लोगों को आने-जाने दिया जा रहा है, लेकिन किसी प्रकार के दो पहिया, चार पहिया वाहनों को आने-जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है. पैदल आने-जाने वाले लोगों की भी विधिवत चेकिंग करायी जा रही है. वहीं मिली जानकारी के अनुसार मतदान के दिन केवल उन्हे ही आने की अनुमति होगी जो लोग भारतीय नागरिक है और मतदान के लिए भारत आ रहे है. मुख्य नाका सील होने के साथ ही, ग्रामीण नाकों पर भी विशेष चौकसी बढ़ा दी गयी है. यहां सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल की टीम के द्वारा आवश्यक निगरानी की जा रही है. जबकि इसके अलावे स्टेट पुलिस और अन्य एजेसियां भी बॉर्डर पर अपनी नजर बनाए हुए है ताकि किसी तरह के राष्ट्रविरोधी तत्व चुनाव को प्रभावित न कर सके. इधर, बॉर्डर बंद होने से पहले नेपाल से बड़ी संख्या में लोग अपनी दैनिक जरूरत के सामानों की खरीदारी करने पहुंचे थे. जिससे बाजार में अच्छी चहल-पहल देखी गयी. बता दें कि पूर्व में हुई बॉर्डर समन्वय समिति की बैठक में चुनाव को देखते हुए भारतीय प्रशासन के द्वारा भारतीय महावाणिज्यदूतावास के माध्यम से बॉर्डर बंद करने की अपील की गयी थी. जिसके बाद यह निर्णय लिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है