मोतिहारी. बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित 70वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा शुक्रवार को होगी. इसको ले तमाम तरह की प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है और सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये गये हैं. दंडाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों को समय से प्रतिनियुक्ति स्थलों पर पहुंचने व हर हाल में कदाचार मुक्त व शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा लेने का निर्देश दिया गया है. केन्द्राधीक्षकों को भी अपने दायित्वों का निर्वहन करने व परीक्षा के मापदंडों का सख्ती से पालन करने का निर्देश प्रभारी डीएम सह एडीएम मुकेश कुमार सिन्हा द्वारा दी गयी है. परीक्षा देने के लिए परीक्षार्थी पहुंच गये हैं. शहर में परीक्षार्थियों की भीड़ देखी जा रही है.. परीक्षा 12 बजे अपराह्न से शुरू होगी,जो 2 बजे तक चलेगी. परीक्षार्थियों को सुबह 09:30 बजे से परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति रहेगी. परीक्षा प्रारंभ होने के एक घंटे पहले यानी 11:00 बजे के बाद किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश नहीं दिया जाएगा. विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए परीक्षा अवधि के दौरान परीक्षा केन्द्रों के आस पास दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 लागू रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है