पीपराकोठी.थाना क्षेत्र के मधुछपरा गांव में बहन की शादी के दिन ही करंट लगने से जहां भाई की मौत हो गयी. वहीं चाचा एवं एक अन्य रिश्तेदार गंभीर रूप से झुलस गए हैं. जख्मी का इलाज मोतिहारी के एक निजी नर्सिंग होम में चल रहा है. शहनाई व हर्षोल्लास का माहौल इस घटना के बाद रुदन क्रंदन में बदल गया. मिली जानकारी के अनुसार उक्त गांव के जितेंद्र बैठा के पुत्री की शादी गुरुवार को थी. हर्षोल्लास के साथ परिवार, नाते रिश्तेदार व आसपास के लोग शादी के माहौल में उत्साहित थे. शादी की सभी रश्में तकरीबन पूरी हो गयी थी. लड़की की विदाई नहीं हुई थी, परिजन विदाई की तैयारी में जुटे थे. इस बीच शुक्रवार की सुबह करीब चार बजे के आसपास विद्युत का लाइन कट गया और अंधेरा छा गया. कुछ लोग जेनरेटर को स्टार्ट करने के लिए जेनरेटर के पास गये. लाइन से तार को छुड़ाकर जेनरेटर में अभी तार जोड़ने ही वाले थे कि इसी बीच विद्युत आ गयी और उसमें जितेंद्र बैठा के पुत्र सह वधु के भाई 22 वर्षीय विकराल बैठा विद्युत के चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गयी. वहीं उसी के बगल में टेलर खड़ा था जिसमें तार सट गया और विद्युत के चपेट में वधु के चाचा सतेंद्र बैठा, सतेंद्र बैठा के साला भी आ गया, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. वहीं घटना के बाद घर परिवार सहित आसपास के लोगों में मातम का माहौल छा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है