Motihari news : छतौनी में अतिक्रमणकारियों पर चला बुलडोजर
Motihari news : Bulldozer runs on encroachers in Chhatauniडीएम सौरभ जोरवाल के आदेशानुसार छतौनी चौक से बस स्टैंड एवं सब्जी मंडी तक अतिक्रमण अभियान चलाया गया.
मोतिहारी. शहर में अतिक्रमणकारियों पर शनिवार को प्रशासन का बुल्डोजर चला. डीएम सौरभ जोरवाल के आदेशानुसार छतौनी चौक से बस स्टैंड एवं सब्जी मंडी तक अतिक्रमण अभियान चलाया गया. सदर एसडीओ श्वेता भारती के नेतृत्व में चलाया गया. जिसके वरीय प्रभार में नगर आयुक्त सौरभ सुमन यादव थे. अतिक्रमण अभियान का संचालन प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी अनुमंडल कृषि पदाधिकारी प्रभात कुमार के द्वारा किया गया. वही पर्यवेक्षण नगर प्रबंधक अमीत सहाय कर रहे थे. इस अभियान में छतौनी चौक एवं सब्जी मण्डी व छतौनी बस स्टैंड के तरफ का अतिक्रमण कर लगे दुकानों को हटाया गया. वहीं अतिक्रमणकारियों से करीब 6800 रुपये जुर्माना की राशि वसूल की गयी. अतिक्रमणकारियों को चेतावनी भी दिया गया की पुनः आपके द्वारा सड़क एवं नाला को अतिक्रमण करते हुए पाए गया तो प्राथमिकी दर्ज करते हुए प्रतिदिन के दर से आपसे पांच हजार रुपये दंड की राशि वसूल की जायेगी. अभियान में सहायक टाउन प्लानर अमर प्रेम चौरसिया, सहायक प्रफुलचंद्र, डाटा ऑपरेटर अशोक कुमार, अमीन निरंजन कुमार सुमन, स्वच्छता निरीक्षक संतोष कुमार पासवान, विकास कुमार पासवान सहित छतौनी थाना के पुलिस पदाधिकारी व बल शामिल रहे. Motihari news : धर्मसमाज पोखर से खाली होगा अवैध कब्जा शहर स्थित धर्मसमाज पोखरा का डीएम सौरभ जोरवाल ने निरीक्षण कर जायजा लिया. इस दौरान नगर आयुक्त सौरभ सुमन यादव व अभियंता की टीम भी मौजूद थी. डीएम ने निरीक्षण के क्रम में धर्मसमाज पोखरा के आस-पास के सरकारी भूमि का भी जायजा लिया. इस दौरान सरकारी भूमि से अवैध कब्जा खाली कराने का निदेश देते हुए पोखरा को अतिक्रमण मुक्त कराने का निर्देश दिया. कहा कि सरकारी भूमि के चारों तरफ चाहरदिवारी का निर्माण कर सुरक्षित करे. वहीं भूमि को समतल कर यहां बाल उद्यान निर्माण का निर्देश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है