झील की अतिक्रमणकारियों पर चला बुलडोजर
शहर की ह्रदयस्थली मोतीझील से अवैध कब्जा को जिला प्रशासन ने शुक्रवार को खाली कराया.
मोतिहारी.शहर की ह्रदयस्थली मोतीझील से अवैध कब्जा को जिला प्रशासन ने शुक्रवार को खाली कराया. सदर एसडीओ श्वेता भारती के नेतृत्व में निगम की टीम ने अवैध कब्जा को जेसीबी की मदद से तोड़ कर खाली किया. इस कड़ी में चिह्नित आठ अतिक्रमकारियों का घर टूटा. इस दौरान घर की दिवाल तोड़ अतिक्रमित भूमि खाली कराया गया. अतिक्रमण उन्मूलन के दौरान प्रशासन को अतिक्रमणकारियों का विराध भी झेलना पड़ा. बताते चलें कि प्रशासन के स्तर से झील अतिक्रमण खाली करने को लेकर पहले से नोटिस दिया गया था. इसके बाद भी चिह्नित अतिक्रमणकारियों ने समय के भीतर अवैध कब्जा खाली नहीं किया. जिसपर एक्शन लेते हुए प्रशासन ने विधि संवत कार्रवाई करते हुए बल पूर्वक अवैध कब्जा खाली कराया है. टीम में डीएसपी जितेश पांडेय, अभिषेक कुमार, सदर सीओ संध्या कुमारी सहित निगम के पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित रहे. 14 अतिक्रमकारियों पर कार्रवाई की तैयारी
झील किनारे निर्माणाधीन मैरिन ड्राइव पथ के निर्माण में आड़े आ रहा 14 घर भी टूटेगा. पिछले दिनों सदर सीओ व अमीन की टीम ने झील किनारे पथ की पैमाइश की. जिसमें जिन जगहों पर अतिक्रमण के कारण सड़क व नाला निर्माण के लिए जगह की आवश्यकता है. उसके अनुसार सड़क की चौड़ाई के लिए जगह रेखांकित किया. ताकि सड़क व नाला निर्माण के कार्य में गति मिल सके. इसको ले प्रशासन के द्वारा नगर निगम पार्किग स्थल से आगे झील किनारे पथ निर्माण को ले 14 अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी किया गया है. जिसमें चिन्हित अतिक्रमणकारियों को दूसरी नोटिश देते हुए अवैध कब्जा खाली करने का समय दिया गया है. दूसरी नोटिश के बाद भी अगर अतिक्रमण खाली नहीं किया गया, तो प्रशासन बल पूर्वक अवैध कब्जा खाली करा सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है