Loading election data...

छतौनी में सड़क व नाला अतिक्रमणकारियों पर चला बुलडोजर

शहर में डीएम सौरभ जोरवाल के निर्देश पर तीसरे दिन बुधवार को भी प्रशासन ने अतिक्रमण उन्मूलन अभियान चलाया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 31, 2024 10:16 PM

मोतिहारी.शहर में डीएम सौरभ जोरवाल के निर्देश पर तीसरे दिन बुधवार को भी प्रशासन ने अतिक्रमण उन्मूलन अभियान चलाया. नगर आयुक्त सौरभ सुमन यादव के निर्देशन में कार्यपालक दंडाधिकारी सदर सुमित कुमार सिंह के देखरेख में सड़क किनारे से अवैध कब्जा खाली कराया गया. तीसरे दिन के अभियान में छतौनी चौक से बस स्टैंड व सब्जी मंडी तक अतिक्रमण हटाये गये. वहीं अतिक्रमण हटाने के क्रम में सड़क किनारे अवैध कब्जा कर ठेला व खोमचा वालों से करीब 6800 रुपये का जुर्माना वसूल हुआ. वहीं प्रशासन के द्वारा अतिक्रमणकारियों को सड़क एवं नाला को अतिक्रमण करते हुए पाए जाने पर उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करते हुए प्रतिदिन के दर से पांच हजार रुपये का दंड वसूल करने की हिदायत दी गयी. प्रशासन की इस कार्रवाई के बाद सड़क व नाला पर कब्जा जमाकर दुकानदारी करने वालों के बीच हड़कंप मचा रहा. बताते चलें कि प्रशासन की इस कार्रवाई को लोग खूब सराहना कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि सड़क अतिक्रमण के कारण प्रतिदिन शहर में जाम की समस्या रहती है. ऐसे में सड़क के अतिक्रमण मुक्त होने से शहर में जाम की समस्या से आमजन को मुक्ति मिलने की उम्मीद है. अभियान में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी सह अनुमंडल कृषि पदाधिकारी प्रभात कुमार, नगर प्रबंधक अमीत सहाय,के अलावे निगम के प्रतिनियुक्त कर्मी सहायक टाउन प्लानर अमर प्रेम चौरसिया, सहायक प्रफुलचंद्र, डाटा ऑपरेटर अशोक कुमार, अमीन निरंजन कुमार सुमन, स्वच्छता निरीक्षक संजीव कुमार सिंह, संतोष कुमार पासवान, विकास कुमार पासवान सहित छतौनी थाना के पुलिस पदाधिकारी व बल शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version