20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेखौफ अपराधियों ने पूर्व मुखिया के बाइक पर चलाई गोली, पीछे बैठे व्यक्ति को लगी गोली

छौड़ादानो-मोतिहारी मेन रोड पर श्रीपुर चौक के समीप शुक्रवार की शाम सवा छह बजे के लगभग बेखौफ अपराधियों ने मोतिहारी की ओर से बाइक पर आ रहे दरपा थाना क्षेत्र के पिपरा पंचायत के पूर्व मुखिया मथुरा राम और उसी गांव के भूना मियां पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी.

छौड़ादानो . छौड़ादानो-मोतिहारी मेन रोड पर श्रीपुर चौक के समीप शुक्रवार की शाम सवा छह बजे के लगभग बेखौफ अपराधियों ने मोतिहारी की ओर से बाइक पर आ रहे दरपा थाना क्षेत्र के पिपरा पंचायत के पूर्व मुखिया मथुरा राम और उसी गांव के भूना मियां पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. फायरिंग की इस घटना में बाइक पर पीछे बैठे भूना मियां को पीठ में गोली लग गयी. गोली चलते देख पूर्व मुखिया मथुरा राम बाइक की गति तेज कर भागते हुए श्रीपुर गांव में पहुंच गए. जहां लोगों को घटना की जानकारी दी. ग्रामीणों द्वारा इस घटना की सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही पुलिस की गश्ती गाड़ी श्रीपुर गांव पहुंच गयी और घायल भूना मियां को अपनी अभिरक्षा में लेकर चिकित्सा हेतु मोतिहारी के एक निजी अस्पताल में पहुंचाया. जहां खबर लिखे जाने तक घायल की गंभीर स्थिति में चिकित्सा चल रही थी. बता दें की गोलीबारी में घायल भूना की नक्सली पृष्टभूमि रही है. इस घटना के बाद लोग गैंगवार की आशंका जता रहे हैं. इस बाबत पूछे जाने पर थानाध्यक्षा सरिता कुमारी ने दूरभाष पर बताया कि घटना की सूचना मिलते हीं पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंच गयी और घायल व्यक्ति को अपनी अभिरक्षा में लेकर इलाज हेतु मोतिहारी के एक निजी अस्पताल में पहुंचा दिया है. जहां उसकी चिकित्सा चल रही है. बताया कि पुलिस घटना की जांच में जुटी है. बहरहाल मेन रोड में गोलीबारी की इस घटना से लोगों दहशत व्याप्त हो गया है. लोग तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं. यहां यह भी बता दें कि पूर्व में भी अक्सर इस रोड में बेला और श्रीपुर के बीच लूट और गोलीबारी की बड़ी आपराधिक घटनाएं होती रहीं हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें