कोहरे के कारण बस व ट्रक में टक्कर, चालक सहित पांच यात्री घायल
दिल्ली-काठमांडू वाया रक्सौल मुख्य मार्ग पर घने कोहरे के कारण ट्रक और बस में जोरदार टक्कर हो गयी.
बंजरिया.दिल्ली-काठमांडू वाया रक्सौल मुख्य मार्ग पर घने कोहरे के कारण ट्रक और बस में जोरदार टक्कर हो गयी. घटना बंजरिया थाना क्षेत्र के एनएच 28ए पर सिंघिया गुमटी रेलवे ओवरब्रिज के समीप की है. घटना में बस चालक व चार यात्री घायल हो गए. बंजरिया पुलिस ने सभी घायलों को पुलिस गाड़ी से इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. डॉक्टरों ने इलाज के बाद यात्रियों को छोड़ दिया. बस चालक पदम श्रेष्ठ का इलाज चल रहा है. घटना मंगलवार सुबह 7:30 बजे की है. जानकारी के अनुसार बस नेपाल के काठमांडू से यात्रियों को लेकर बिहार के बोधगया जा रही थी. जैसे ही सिंघिया गुमटी स्थित रेलवे ओवरब्रिज के समीप पहुंची मोतिहारी से कोयला लदे छपवा की ओर जा रहे ट्रक में घने कोहरे के कारण आमने – सामने टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस में चीख-पुकार मच गई. चालक पदम श्रेष्ठ व चार यात्री घायल हो गए. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच सभी घायल यात्रियों व चालक को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. अन्य यात्रियों को दूसरी बस से गंतव्य तक भेजवाया. पुलिस दुर्घटनाग्रस्त दोनों गाड़ियों को जब्त कर अग्रेत्तर कार्रवाई में जुटी है. थानाध्यक्ष इंद्रजीत पासवान ने बताया कि दोनों गाड़ियां पुलिस की देखरेख में हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है