श्यामपुर भटहां से राजस्थान के लिए खुली बस

दिल्ली हादसे के बाद शिवहर जिला मुख्यालय के बजाय अब बस श्यामपुर भटहां से एक बस राजस्थान के लिये गुरुवार को खुली.

By Prabhat Khabar News Desk | July 25, 2024 9:40 PM
an image

मधुबन. दिल्ली हादसे के बाद शिवहर जिला मुख्यालय के बजाय अब बस श्यामपुर भटहां से एक बस राजस्थान के लिये गुरुवार को खुली.जो मधुबन के रास्ते चकिया फोरलेन होकर गंतव्य की ओर निकली. डबल डेकल बस में एसी बंद रहने के कारण सभी मजदूर परेशान दिखे. बस में पुरुष व महिलाओं के साथ छोटे-छोटे बच्चे भी शामिल थे. बस में सफर कर रहे एक मजदूर ने नाम नहीं छापने के शर्त पर बताया कि अब यहां काम खत्म हो गया है. राजस्थान में चूना, टाइल्स आदि के निर्माण में मजदूरों की डिमांड काफी है. बताया कि एक व्यक्ति का किराया 1500 से 1600 रुपये है. हालांकि दिल्ली के लिये बस शिवहर से सीधे नहीं खुल रही है. चकिया से बस मिल रही है.

विभाग की सख्ती के बाद दिल्ली के किराया में आयी तेजी:

यूपी हादसे के बाद सरकार व परिवहन विभाग के सख्ती के बाद बसों के भाड़े में बेतहाशा वृद्धि हुई है. सीट के लिये के लिये 1600 से 1800 रुपये व केबिन का भाड़ा 4400 से पांच हजार तक वसूला जा रहा है. ट्रेन में टिकट की अनुपलब्धता शिवहर व मधुबन इलाके में रेल सेवा नहीं होने के कारण परदेश जाने वाले मजदूरों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version