Loading election data...

नकली पेट्रोल व डीजल बनाने के धंधा का भंडाफोड़

गोविंदपुर-पडडिया स्थित बगीचे में रविवार की रात्रि पुलिस द्वारा छापेमारी में चौकाने वाला मामला सामने आया है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 26, 2024 10:24 PM

घोड़ासहन. थाना क्षेत्र के गोविंदपुर-पडडिया स्थित बगीचे में रविवार की रात्रि पुलिस द्वारा छापेमारी में चौकाने वाला मामला सामने आया है. यहां पर नकली डीजल और पेट्रोल बनाने वाले गोदाम का भंडाफोड़ किया गया.इस दौरान पुलिस ने एक हजार लीटर नकली पेट्रोल बरामद किया है.वही इस धंधे जुड़े कारोबारी पुलिस की भनक मिलते ही फरार हो गए. हालांकि पुलिस ने इस कारोबार से जुड़े तीन लोगों को चिंहित कर लिया है. यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर कप गयी है. थानाध्यक्ष अनुज कुमार पांडेय ने बताया कि गोविंदपुर-पडडिया स्थित बागीचे के बीचों-बीच झपड़ीनुमा घर में नकली पेट्रोल-डीजल गोदाम में रख कर बेचने की सूचना मिली थी. सूचना मिलते ही पुलिस द्वारा त्वरित कारवाई करते हुए रविवार की रात्रि छापेमारी कर पांच ड्रमों में छिपाकर रखा गया लगभग एक हजार लीटर नकली पेट्रोल एवं पांच खाली ड्राम को बरामद किया गया है. उन्होंने बताया कि मामले में तीन लोगों को चिंहित किया गया है.और तीनों नामजद के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है.तथा उसके गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है बहुत जल्द ही आरोपी को पकड़ा जाएगा. छापेमारी टीम में थनाध्यक्ष श्री पांडेय के आलावे पुअनि मो.शोयब खान एवं पुलिस बल शामिल थी.बरहाल पुलिस के इस करवाई से सीमावर्ती क्षेत्रों में इस कारोबार से जुड़े लोगों में हड़कंप है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version