बिजनेस पार्टनर झुन्ना ने ही मारी थी गोली
कुरियर कंपनी के प्रोपराइटर व प्रोपॅटी डीलर विवेक सिंह हत्याकांड में न्यायालय में सरेंडर करने वाले मुख्य आरोपी झुन्ना से पुलिस ने गहन पूछताछ की.
मोतिहारी.कुरियर कंपनी के प्रोपराइटर व प्रोपॅटी डीलर विवेक सिंह हत्याकांड में न्यायालय में सरेंडर करने वाले मुख्य आरोपी झुन्ना से पुलिस ने गहन पूछताछ की. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने विवेक हत्याकांड में संलिप्त झुन्ना के सहयोगी रामानंद ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया. रामानंद भी मुरारपुर गांव का रहने वाला है. उसने पुलिस को बताया है कि विवेक को उसने गोली नहीं मारी, बल्कि झुन्ना ने ही पिस्टल निकाल उसपर दनादन दो गोली फायर कर दिया. वह बाइक स्टार्ट कर खड़ा था. गोली मारने के बाद झुन्ना बाइक पर आकर बैठ गया, उसके बाद दोनों फरार हो गये. एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि झुन्ना को रिमांड पर लेकर दोनों से क्राॅस पूछताछ की जायेगी. मुरारपुर से निकलते समय विवेक के साथ बाइक पर बैठे दिख रहा युवक रामानंद ठाकुर की है. उन्होंने बताया कि रामानंद से पूछताछ चल रही है. उसे रघुनाथपुर से गिरफ्तार किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है