14.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

व्यवसायी को गोली मार लूटे थे तीन लाख, कुछ संदिग्धों पूछताछ

तीन अपराधियों ने व्यवसायी सुजीत जायसवाल को मंगलवार की शाम गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर रुपये से भरा बैग लूट लिया था

घोड़ासहन. शहर के मदरसा चौक के निकट लैन बसवरिया रोड़ में बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने व्यवसायी सुजीत जायसवाल को मंगलवार की शाम गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर रुपये से भरा बैग लूट लिया था. थैला में करीब तीन लाख रुपये थे. जिसमें कुछ लोगों को हिरासत में ले पूछताछ की जा रही है. घायल व्यवसायी शंभु जयसवाल का पुत्र है, जिसकी शादी करीब एक महीना पूर्व हुई थी. घोड़ासहन में सैमसंग, हिंदुस्तान युनिलीवर,आइटीसी, अमूल आदि कंपनियों का डिस्ट्रीब्यूटर है. सिकरहना एसडीपीओ अशोक कुमार ने बताया कि घायल व्यवसायी के भाई सौरभ जायसवाल ने मामले में थाना में आवेदन दिया है. कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछ-ताछ की जा रही है. जल्द घटना का उद्भेदन कर अपराधी पुलिस के गिरफ्त में होंगें. घोड़सहन नेपाल सीमा से जुड़ा है, जहां नेपाली अपराधी स्थानीय अपराधियों से सांठ गांठ कर वारदात को अंजाम देकर, नेपाल की ओर भाग जाते हैं. पूर्व में एक नेपाली डकैत को पुलिस ने मुठभेड़ कर मार गिराया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें