मधुबन. पुरानी बाजार में पुराने घर को ढाहने के बाद सफाई के दौरान एक पुरानी तिजोरी मिली थी. उसे बुधवार की रात पकड़ीदयाल एसडीओ अविनाश कुमार,सीओ रागिनी कुमारी गुप्ता, थानाध्यक्ष संजीव मौआर की उपस्थिति में खोलने का प्रयास किया गया. काफी मशक्कत के बाद तिजोरी नहीं खुल पायी. इसके बाद बाजार से गैस कटर मंगाकर तिजोरी काटी गयी. पूरी कार्रवाई की वीडियोग्राफी करायी गयी. तिजोरी के अंदर से पुरानी लाइसेंसी बंदूक का बट, एक चांदी का सिक्का, पुराने कागजात व कुछ भारतीय व नेपाली सिक्के बरामद हुए हैं. इसकी जब्ती सूची बनायी गयी है. पुरानी बाजार की जमीन नेपाल के सर्राफ बंधु की बताया जाता है कि खाली कराया जा रहा एक आवासीय भूखंड फिलहाल नेपाल में रहने वाले मधुबन के पवन सर्राफ, श्रवण सर्राफ व उनके भतीजे का है. जमीन को माड़ीपुर के शैलेंद्र यादव को बिक्री के लिए सर्राफ बंधुओं ने एग्रीमेंट किया है. इसके बाद भूखंड को साफ कराया जा रहा था. थानाध्यक्ष संजीव मौआर ने बताया कि तिजोरी से बरामद सामान की जब्ती सूची तैयार की गयी है. वरीय पदाधिकारी से मार्गदर्शन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है