योग सबके लिए है जरूरी, योग करने से हम रहते है निरोग
10वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिले के कई स्थानों पर योग शिविर लगाकर लोगों को स्वस्थ जीवनशैली जीने के गुर सिखाएं गये.
मोतिहारी. 10वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिले के कई स्थानों पर योग शिविर लगाकर लोगों को स्वस्थ जीवनशैली जीने के गुर सिखाएं गये. स्थानीय नरर्सिंग बाबा मंदिर प्रांगण में अखिल गायत्री परिवार, बीजेपी व पतंजलि योग समिति के संयुक्त तत्वावधान में योग शिविर का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन सांसद सह पूर्व केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह ने दीप प्रज्जवलित कर महर्षि पतंजलि के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर किया. सांसद ने कहा कि योग सबके लिए जरूरी है. योग करने से हम निरोग रहते हैं. साथ ही हमारा शरीर फूर्तिला और चुस्त बनता है. योग रोज करनी चाहिए. कार्यक्रम का संचालन भारत स्वाभिमान के जिला प्रभारी नंदलाल प्रसाद ने किया. वहीं महिला प्रभारी किरण शंकर ने कहा कि आज की व्यस्तम जीवन में योग जरूरी है. कार्यक्रम में अनुलोम, विलोम, स्कंध चालन, घुटने का चालन सहित विभिन्न प्रकार के योगासन अभ्यास कराया गया. इस अवसर पर भाजपा महामंत्री डॉ लालबाबू प्रसाद, वेदप्रकाश, पुतुल रानी, मधु कुमारी, मीना मिश्रा, नीती श्रीवास्तव, आशा सिंह, विनोद कुमार जायसवाल, डॉ सत्यप्रकाश सहित अन्य मौजूद थे. वहीं सदर अस्पताल में चिकित्सकों व स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा योग किया गया. वहीं भारत विकास परिषद सुंदरम शाखा एवं आर्य समाज के संयुक्त तत्वावधान में आर्य समाज मंदिर के सभागार में योग शिविर का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में परिषद के अध्यक्ष शिवकिशोर सिंह, सचिव मनीषा प्रसाद आर्य, क्षेत्रीय सचिव पुतुल सिंह, पुण्यदेव प्रसाद यादव, आर्य समाज के उप प्रधान देवेश आर्य, राजकिशोर सिन्हा आर्य, सत्यनारायण ठाकुर, आनंद आर्य, अमर आर्य, प्रियांशु आर्य, दीपक कुमार आर्य आदि उपस्थित थे. संचालन अवधेश कुमार एवं विनोद कुमार ने किया. भारत विकास परिषद व पतंजिल योग समिति के संयुक्त तत्वावधान में नवयुवक पुस्तकालय सभागार में योग शिविर का आयोजन किया गया, जिसका उदघाटन विधायक प्रमोद कुमार ने किया. कार्यक्रम में शिक्षिका धीरा गुप्ता, पार्षद धीरज जायसवाल, डॉ सच्चिदानंद पटेल सहित अनेक लोगों ने योग के गुर सिखे. महिला पतंजलि के द्वारा मनरेगा पार्क में योग शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें योग शिक्षिका प्रियंका नागवंशी एवं जयंती कुमारी ने लोगों को योग के विभिन्न आसन्नों का अभ्यास कराया. मौके पर अंजू दास, सुनीता देवी, पूजा जायसवाल, सरिता कुमारी, गायत्री देवी, लक्ष्मी देवी, किशोरी जायसवाल आदि मौजूद थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है