Loading election data...

निगम क्षेत्र के सदर अस्पताल रोड में चला अतिक्रमण उन्मूलन अभियान

नगर थाना चौक से सदर अस्पताल होते हुए बलुआ गुमटी आरओबी के नीचे अवैध ढंग से बने दुकानों को हटाया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 30, 2024 10:04 PM
an image

मोतिहारी. अतिक्रमण उन्मूलन अभियान के तहत नगर निगम के नगर थाना चौक से सदर अस्पताल होते हुए बलुआ गुमटी आरओबी के नीचे अवैध ढंग से बने दुकानों को हटाया गया. अभियान डीएम सौरभ जोरवाल के निर्देश पर चलाया जा रहा है, जिसका नेतृत्व सदर एसडीओ श्रेष्ठ अनुपम कर रहे थे. इस दौरान 4500 रूपया अवैध दुकानदारों से जुर्माना वसूल की गयी.अभियान आगे भी रोटेशन में जारी रहेगा. अभियान के दौरान अवैध ढंग से सड़क किनारे दुकान लगाने वालों में हडकंप मचा हुआ था. सोमवार को गांधी चौक के पास मीना बाजार के प्रवेश द्वार व आस-पास से अतिक्रमण हटाया गया, जहां मंगलवार की सुबह फिर दुकानें सज गयी. इसको ले अभियान के बावत लोग सवाल कर रहे हैं. नगर आयुक्त सौरभ सुमन यादव ने बताया कि बुधवार को छतौनी सब्जी मंडी से बस स्टैंड तक अभियान चलेगा. उसके बाद बलुआ, जानपुल और कचहरी के आस-पास अभियान को मूर्त रूप दिया जायेगा. पूछने पर बताया कि ट्रैफिक जाम की समस्या व अन्य कारणों से अतिक्रमण हटाया जा रहा है, जो तीन माह तक रोटेशन में चलेगा. गांधी चौक के पास पुऩ अति्क्रमण के बाबत कहा गया कि जहां अतिक्रमण हटा दिया गया है, अगर वहां पुन अतिक्रमण होता है तो कब्जे को जेसीबी से हटाया जायेगा. इस अभियान में मंगलवार काे नगर प्रबंधक अमित सहाय,टैक्स दरोगा अरूण कुमार मिश्रा, राजेश कुमार गुप्ता, प्रफुल्ल चंद्र, आशुतोष कुमार सिन्हा, अवधेश कुमार ठाकुर, दीपेंद्र कुमार, अशोक कुमार व भारी संख्या में पुलिस जवान व नगर थाना के अधिकारी थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version