विद्यार्थियों को रचनात्मक तौर पर मजबूत करेगा परिसर प्रतिबिंब : कुलपति

महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के जन-सम्पर्क प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के ई-समाचार पत्र 'परिसर प्रतिबिंब' का विमोचन बुद्ध परिसर स्थित बृहस्पति सभागार में किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 24, 2024 9:56 PM
an image

मोतिहारी.महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के जन-सम्पर्क प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के ई-समाचार पत्र ”परिसर प्रतिबिंब” का विमोचन बुद्ध परिसर स्थित बृहस्पति सभागार में किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. संजय श्रीवास्तव ने की. कुलपति प्रो. श्रीवास्तव ने कहा कि यह समाचार पत्र विद्यार्थियों को रचनात्मक तौर पर मजबूत करेगा. इसके द्वारा विश्वविद्यालय व विद्यार्थियों के द्वारा किए गए कार्यों को विस्तार रूप से जानने को मिलेगा. इस नई पहल के द्वारा विद्यार्थियों को ले-आउट डिजाइनिंग, एडिटिंग, रिपोर्टिंग, समाचार लेखन आदि कई चीज़ें सीखने को मिली हैं और भविष्य में मिलती रहेंगी. ई-समाचारपत्र के परामर्शदाता डॉ. अंजनी कुमार झा ने कहा कि यह समाचार पत्र विश्वविद्यालय के कार्यों को प्रदर्शित करेगा तथा यहाँ की समस्त जानकारी को समाज तक पहुँचाने का भी कार्य करेगा. ई-समाचार ””परिसर प्रतिबिंब”” पत्र के संपादक डॉ. सुनील दीपक घोड़के ने कहा कि इस ई-समाचार पत्र के प्रकाशन में मीडिया अध्ययन विभाग के विद्यार्थियों का अहम योगदान रहा हैं, जिन्होंने इसके लिए कड़ी मेहनत की. मंच पर मीडिया अध्ययन विभाग के अध्यक्ष डॉ. अंजनी कुमार झा, मीडिया अध्ययन विभाग के सहायक प्राध्यापक एवं संपादक डॉ. सुनील दीपक घोड़के और हिंदी विभाग के सहायक प्राध्यापक एवं उप संपादक डॉ. श्यामनंदन उपस्थित थे. धन्यवाद ज्ञापन जनसम्पर्क प्रकोष्ठ के समन्वयक एवं परिसर प्रतिबिंब के उप-संपादक डॉ. श्याम नंदन ने की. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय अपने सीमित संसाधनों के बावजूद भी अपना सर्वश्रेष्ठ दे रहा है. ई-समाचार में योगदान देने वाले सभी छात्रों को कुलपति प्रो. श्रीवास्तव के द्वारा संपादकीय मंडल के सदस्यों एवं ले-आउट डिजाइन, कंपोज़िंग, समाचार संकलन आदि विभिन्न कार्यों में संलग्न प्रतीक कुमार, तुशाल, जनमेजय, लकी, सुशील, आशीष, रुचि, पूजा आदि विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया.मंच संचालन अंग्रेजी विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ. उमेश पात्रा ने की. कार्यक्रम में कुलानुशासक प्रो. प्रसून दत्त सिंह, अधिष्ठाता प्रो. शिरीष मिश्र, प्रो. रणजीत कुमार चौधरी, प्रो. सुनील महावर, डॉ. मुकेश कुमार, डॉ. जुगल किशोर दाधीच, डॉ. परमात्मा कुमार मिश्र, डॉ. आशा मीणा, डॉ. दुर्गेश्वर, डॉ. बब्लू पाल, डॉ. ओमकार पैथलोथ, डॉ. कुंदन किशोर, डॉ ताराचन्द्र, डॉ. अनुपम कुमार वर्मा, डॉ शिवेंद्र सिंह, डॉ. कमलेश, डॉ. रश्मि श्रीवास्तव, शेफालिका मिश्रा आदि सहित बड़ी संख्या में शिक्षक और छात्र-छात्राएँ उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version