प्रत्येक टेबल पर कर्मी के साथ होंगे प्रत्याशी के एजेंट

पूर्वी चंपारण व शिवहर लोकसभा की मतगणना एमएस कॉलेज के मूल भवन व परीक्षा भवन में होगी. मूल भवन में पूर्वी चंपारण व एमएस कॉलेज के परीक्षा भवन में शिवहर विधानसभा के वोटाें की गिनती होगी.

By Prabhat Khabar News Desk | June 1, 2024 10:15 PM

मोतिहारी.पूर्वी चंपारण व शिवहर लोकसभा की मतगणना एमएस कॉलेज के मूल भवन व परीक्षा भवन में होगी. मूल भवन में पूर्वी चंपारण व एमएस कॉलेज के परीक्षा भवन में शिवहर विधानसभा के वोटाें की गिनती होगी. इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. डीएम सह निर्वाची पदाधिकारी सौरभ जोरवाल ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्वाचन आयोग के मानक एवं दिशा-निर्देश के अनुरूप पूरी पारदर्शिता, निष्पक्षता एवं शांतिपूर्ण तरीका से मतगणना का कार्य कराने का निर्देश दिया है. उन्होंने सभी सहायक निर्वाची पदाधिकारी को अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र के मतगणना कक्ष के अंदर व बाहर सभी आवश्यक व्यवस्था संबंधित अधिकारी से समन्वय स्थापित कर लेने का निर्देश दिया है. पूर्वी चंपारण लोकसभा में मोतिहारी, हरसिद्धि, अरेराज, केसरिया, कल्याणपुर, पीपरा विधानसभा की मतगणना होगी. इसके लिए 14 टेबल बनाये गये है. इसी तरह शिवहर लोकसभा के लिए मधुबन, चिरैया, ढाका, रीगा, बेलसंड व शिवहर विधानसभा की मतगणना की जाएगी. इसके लिए भी 14 टेबल बनाया गया है. प्रत्येक टेबल पर प्रत्याशी के एक-एक एजेंट रह सकते है. थ्री लेयर में सुरक्षा व्यवस्था की गयी है. जिला अवर निर्वाचन पदाधिकारी सरफराज नवाज ने बताया कि प्रत्येक राउंड की घोषणा प्रक्रिया पूर्ण होने के साथ की जाएगी. मोबाइल, गुटखा व खैनी लेकर जाने पर प्रतिबंध

मतगणना के दौरान मतगणना केंद्र के अंदर मोबाइल, कैमरा, गुटखा, खैनी आदि लेकर जाने पर प्रतिबंध रहेगा. अंदर जाने वाले जांच के बाद ही जा सकेंगे. मीडिया के लिए कॉलेज के गेट के बाहर मीडिया सेंटर बनाया जा रहा है, जहां पत्रकारों को सभी सुविधाएं दी जाएगी. समय-समय पर राउंडवार नतीजे दिये जायेंगे.

मतगणना श्रमिक के लिए होगा ड्रेस कोड

मतगणना के दौरान काउंटिंग के लिए इवीएम लाने और काउंटिंग के बाद संबंधित इवीएम को स्टोर में रखने के लिए श्रमिकों को रखा गया है. सभी श्रमिकों को विभाग द्वारा ड्रेस उपलब्ध कराया गया है, ताकि उनकी पहचान हो सके. जिला अवर निर्वाचन पदाधिकारी सरफराज नवाज ने बताया कि चुनाव एजेंट कर्मी, लेबर सभी के लिए नास्ता, भोजन आदि की व्यवस्था मतगणना केंद्र पर होगी.

पूर्वी चंपारण लोस- कुल वोटर 1790761- वोटिंग 1068396, कुल प्रतिशत 59.66

शिवहर लोस- कुल वोटर-1832764- वोटिंग 1052021, कुल प्रतिशत- 57.40

सबसे पहले सुबह 08 बजे पोस्टल बैलेट, फिर इवीएम से मतों की होगी गिनती

-सुबह 05 बजे कर्मी व एजेंट को बुलाया गया केंद्र

मोतिहारी. लोकसभा चुनाव में सरकारी कर्मी व बाहर से भेजे गये पोस्टल बैलेट की गिनती सुबह 08 बजे आरंभ हो जाएगी. इसके लिए चुनाव एजेंट के साथ सभी कर्मियों को सुबह 05 बजे मतगणना केंद्र पहुंचने का निर्देश दिया गया है, जहां उन्हें नाय, नास्ता भी दिया जायेगा. जिला अवर निर्वाचन पदाधिकारी के अनुसार पोस्टल-बैलेट की गिनती के बाद सुबह 08.30 बजे से ईवीएम में पड़े मतों की गिनती आरंभ होगी. मतगणना में बैंककर्मी के अलावा प्रशिक्षण प्राप्त अन्य कर्मियों को लगाया गया है. प्रत्येक राउंड के बाद माइक से घोषणा होगी.

तीन अधिकारी भेजे गये बेतिया

पश्चिम चंपारण लोकसभा में पड़ने वाले पूर्वी चंपारण के तीन विधान सभा के लिए तीन अधिकारियों के साथ कर्मियों को बेतिया भेजा गया है, जहां पश्चिम चंपारण की मतगणना होनी है. इस कार्य के लिए सदर एसडीओ, रक्सौल एसडीओ और डीसीएलआर रक्सौल को भेजा गया है, जो सुगाैली, रक्सौल व नरकटिया विधानसभा के एआरओ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version