डॉक्टर की रेप व हत्या के खिलाफ संगठनों ने निकाला कैंडल मार्च
कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ हुए रेप व मर्डर कांड के आक्रोश में बुधवार को संयुक्त रुप से सामाजिक व व्यवसायिक संगठनों ने कैंडल मार्च निकाला.
मोतिहारी.कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ हुए रेप व मर्डर कांड के आक्रोश में बुधवार को संयुक्त रुप से सामाजिक व व्यवसायिक संगठनों ने कैंडल मार्च निकाला. कैंडल मार्च ज्ञानबाबू चौक से चलकर मीना बाजार गांधी चौक पहुंचकर सभा में तब्दिल हो गया. इस अवसर पर सभी संगठनों के लोग दोषी को फांसी की सजा के साथ बंगाल सरकार को बर्खास्त करने की मांग कर रहे थे. कैंडल मार्च में लायंस क्लब कपल से अध्यक्ष चंदु मिश्रा व जोन चेयरपर्सन अंगद सिंह , ईस्ट चंपारण लायंस क्लब से रीजन चेयरमैन अमरनाथ साहू व जोन चेयर पर्सन सुजीत कुमार सिंह , चंदन कुमार,मोतिहारी लायंस क्लब से अध्यक्ष त्रिलोकी कुमार व पूर्व अध्यक्ष अरुण श्रीवास्तव, लियो क्लब से शुभम गुप्ता , रोटरी क्लब अध्यक्ष विवेक गौरव व डॉ आशुतोष , रोटरी लेक टाउन से अध्यक्ष रोहित गुप्ता व राहुल शर्मा, मोतिहारी चैंबर ऑफ कॉमर्स से अध्यक्ष राजीव विजडम व महासचिव सुनील कुमार, भारत विकास परिषद् से डॉ एसएन पटेल, स्वर्णकार संघ से अध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार व जिला महामंत्री सुधीर गुप्ता, बलुआ व्यवसायी संघ से अध्यक्ष शेखर कुमार, जानपुल व्यवसायी संघ से अजय कुमार व भरत प्रसाद , हिन्दी बाजार व्यवसायी संघ से राम भजन , मारवाड़ी युवा मंच, सिटीजन फोरम से कौशल किशोर सिंह व अजय आजाद, इनर व्हृील से अध्यक्ष पुतुल सिंह सहित अन्य संगठनों के सैकड़ों लोग शामिल थे. जुलूस में भारी संख्या में पुरुष व महिलाओं की संख्या थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है