खड़े ट्रक में टकराई कार,तीन घायल

एर्टिगा कार ने सड़क किनारे खड़ी ट्रक में पीछे से ठोकर मार दिया, जिससे कार में सवार तीन लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए.

By Prabhat Khabar News Desk | May 18, 2024 2:31 PM

डुमरियाघाट. राष्ट्रीय राजमार्ग-27 पर नरसिंह बाबा के मंदिर के समीप एक एर्टिगा कार ने सड़क किनारे खड़ी ट्रक में पूछे से ठोकर मार दिया, जिससे कार में सवार तीन लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए. घायलों में बीरेश लक्ष्मण दसाल (38) वर्ष व गौरीक लाल पासवान शामिल है, जो महाराष्ट्र के अहमदनगर स्थित देहरी के निवासी है. कार में चार लोग सवार हो कर नेपाल से उत्तर प्रदेश स्थित गोरखपुर जा रहे थे. इसी दौरान नरसिंह बाबा के मंदिर के समीप अनियंत्रित होकर खड़ी ट्रक से टकरा गए, जिससे चालक एवं कार में आगे बैठा व्यक्ति गाड़ी मे फंसा रह गया, जिसे काफी मशक्कत के बाद गाड़ी से बाहर निकाल स्थानीय ग्रामीणों एवं पुलिस के सहयोग इलाज के लिए केसरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद मोतीहारी रेफर कर दिया. हालत काफी गंभीर होने के कारण उन्हें वहां से भी रेफर कर दिया गया. फिलहाल उन लोगों का इलाज पटना में चल रहा है, जहां उनकी हालत नाजुक बताई जाती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version