Loading election data...

भारत-नेपाल सीमा के बलुआ गांव के पास से पिस्टल के साथ युवक धराया

बलुआ गांव के पास से एक पिस्टल व दो कारतूस के साथ बाइक सवार एक युवक को गिरफ्तार किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 14, 2024 10:13 PM

सिकरहना. सशस्त्र सीमा बल के जवानों ने गुरुवार की रात भारत-नेपाल सीमा के पिलर संख्या 346/2 के समीप बलुआ गांव के पास से एक पिस्टल व दो कारतूस के साथ बाइक सवार एक युवक को गिरफ्तार किया है. पकड़ा गया युवक चंदन कुमार शिवहर जिले के सुंदरपुर गांव का रहने वाला है. एसएसबी के उपनिरीक्षक रविकांत ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि बलुआ गांव में एक युवक पिस्तौल लेकर आने वाला है. सूचना के सत्यापन एवं कार्रवाई के लिए नाका टीम का गठन किया गया, जो बलुआ गांव के पास पहुंच कर झाड़ी में छिप कर बैठ गये. इसी क्रम में एक बाइक पर सवार तीन युवक नेपाल की ओर से भारतीय सीमा में प्रवेश किया. नाका टीम ने रूकने का इशारा किया तो तीनों भागने लगे. खदेड़ कर एक को पकड़ लिया गया तथा दो नेपाल सीमा की ओर भाग निकले. तलाशी ली गई तो बाइक से एक 7.65 एमएम का एक पिस्तौल एवं दो गोली बरामद हुआ. पूछताछ में गिरफ्तार चंदन कुमार ने बताया है कि बाइक मेरा दोस्त सीतामढ़ी जिले के पुनौराधाम निवासी विक्की कुमार चला रहा था. पिस्तौल विक्की कुमार एवं दूसरा दोस्त मेरे गांव का नीरज कुमार का है. उपनिरीक्षक रविकांत ने बताया कि कार्रवाई के लिए शुक्रवार को आरोपी एवं जब्त पिस्तौल व गोली कुंडवा चैनपुर थाना पुलिस को सौंप दिया गया. थानाध्यक्ष राकेश कुमार राय ने बताया कि मामले में गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version