21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केंद्रीय व बिहार टीम के अधिकारियों ने किया निरीक्षण

आकांक्षी योजनाओं की समीक्षा करने हेतु केन्द्रीय एवं राज्य टीम के अधिकारियों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र केसरिया का मंगलवार को निरीक्षण किया.

केसरिया. स्वास्थ्य मंत्रालय भारत सरकार एवं राज्य सरकार पटना द्वारा चल रहें आकांक्षी योजनाओं की समीक्षा करने हेतु केन्द्रीय एवं राज्य टीम के अधिकारियों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र केसरिया का मंगलवार को निरीक्षण किया. इस दौरान टीम में डॉ भवानी सिंह, ए.डी.जी. स्वास्थ्य मंत्रालय, भारत सरकार के द्वारा के अध्यक्षता में अमित सिंह राष्ट्रीय सलाहकार एनएसीओ, मिथिलेश कुमार पांडे सहायक निदेशक, बिहार सरकार राज्य एड्स नियंत्रण समिति पटना, जिले में आए हुए जिला स्वास्थ्य समिति के पदाधिकारियों में जिला लेखा प्रबंधक अभिजीत भूषण, जिला योजना समन्वयक भारत भूषण, जिला अनुश्रवण एंव मूल्यांकन पदाधिकारी अमानुल्लाह अमन, जिला महामारी पदाधिकारी डॉ राहुल राज ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र केसरिया जाकर आकांक्षी प्रखण्ड के सभी सूचकांकों पर किए जा रहे कार्यों के प्रगति की समीक्षा की. तत्पश्चात केसरिया प्रखण्ड के सभी स्वास्थ्य उपकेन्द्र/एच.डब्लू.सी से आयें सभी एएनएम, सीएचओ, जीएनएम एवं आशा फ़ैसलीटेटर के साथ क़्वालिटी से सम्बन्धित कार्यों की समीक्षा की. इस दौरान केंद्रीय एवं राज्य स्तरीय विजिट टीम द्वारा क्षेत्र अंतर्गत दिए जा रहें सेवाओं में बेहतर सुधार हेतु सुझाव दिया गया. बैठक डॉ भवानी सिंह, ए.डी.जी. स्वास्थ्य मंत्रालय, भारत सरकार के द्वारा के अध्यक्षता में अमित सिंह राष्ट्रीय सलाहकार एनएसीओ, मिथलेश कुमार पांडे सहायक निदेशक, बिहार सरकार राज्य एड्स नियंत्रण समिति पटना, सीडीओ, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, जिला लेखा प्रबंधक, जिला योजना समन्वयक, जिला अनुश्रवन एंव मूल्यांकन पदाधिकारी, जिला महामारी पदाधिकारी एंव सभी सहयोगी संस्थान के प्रतिनिधि पीएसआई इंडिया , पिरामल स्वास्थ्य , डब्लूएचओ,यूनिसेफ़ एवं प्रखण्ड स्तरिय पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें