केविवि के विद्यार्थी का हुआ प्लेसमेंट

महात्मा गांधी केंद्रीय विवि अंतर्गत प्रबंध विज्ञान विभाग में अध्ययनरत विद्यार्थियों को लगातार सफलता मिल रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 16, 2024 10:28 PM

मोतिहारी.महात्मा गांधी केंद्रीय विवि अंतर्गत प्रबंध विज्ञान विभाग में अध्ययनरत विद्यार्थियों को लगातार सफलता मिल रही है. विभाग में फोर्थ सेमेस्टर में अध्ययनरत रौशन सिन्हा को इंडियामार्ट इंटरमेश लिमिटेड कंपनी में मिली नियुक्ति के बाद विवि परिवार में हर्ष व्याप्त है. यह जानकारी प्रबंध विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. पवनेश कुमार ने दी.उन्होंने बताया कि कंपनी ने रौशन को नियुक्ति पत्र सौंप दिया है. उन्होंने रौशन की सफलता पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि हमारी कोशिश है कि विवि में अध्ययनरत विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ बेहतर रोजगार भी मिले। खासकर, प्रबंध विज्ञान विभाग के विद्यार्थियों के संबंध में वह विशेष तौर पर प्रयासरत हैं. विभाग के प्राध्यापकों ने रौशन की सफलता पर खुशी जाहिर कर उज्ज्वल भविष्य की कामना की है. प्रबंध विज्ञान विभाग की प्लेसमेंट कॉर्डिनेटर प्राध्यापक डॉ. सपना, डॉ. अरूण कुमार, डॉ. अलका ललहाल, डॉ. कमलेश कुमार आदि ने बधाई दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version