26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीएम एवं एसपी ने गंडक नदी पर बने चंपारण तटबंध का लिया जायजा

डीएम सौरभ जोरवाल एवं एसपी कांतेश मिश्रा मंगलवार को डुमरियघाट पहुंचे

डुमरियाघाट. डीएम सौरभ जोरवाल एवं एसपी कांतेश मिश्रा मंगलवार को डुमरियघाट पहुंचे. इस दौरान जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने गंडक नदी में बढ़ रहे जलस्तर को लेकर चंपारण तटबंध का जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने संभावित बाढ़ की पूर्व तैयारी को लेकर अंचलाधिकारी से जानकारी ली. वहीं, बाढ़ के दौरान होने वाली नुकसान की रोकथाम को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया. जिसमे बाढ़ से प्रभावित होने वाले लोगों की अद्यतन सूची तैयार करना. चिह्नित किए गए आश्रय स्थलों पर आवश्यक बुनियादी सुविधा यथा पेयजल, शौचालय,लाइट इत्यादि की प्रॉपर व्यवस्था सुनिश्चित करना. बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए सामुदायिक किचन के सुचारू रूप से संचालन करना. पर्याप्त संख्या में नाव की उपलब्धता आदि पर विशेष बल देते हुए निर्देश दिया. कहा कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय बैठक कर उनसे सभी जरूरी सहयोग लिया जाए. वही बाढ़ के दौरान दावा की उपब्ल्धता को लेकर संग्रामपुर पीएचसी में दवाइयों के स्टॉक आदि की सत्यापन करने की बात कही. मौके पर संग्रामपुर के सीओ एवं प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी व पंचायत स्तरीय कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें