चंपारण सत्याग्रह व इंटरसीटी का मोतिहारी में होगी धुलाई

बापूधाम मोतिहारी स्टेशन से खुलने वाली चंपारण सत्याग्रह एक्सप्रेस व पाटलिपुत्र एक्सप्रेस का धुलाई अब मोतिहारी में होगा.

By Prabhat Khabar News Desk | May 29, 2024 10:22 PM

मोतिहारी. बापूधाम मोतिहारी स्टेशन से खुलने वाली चंपारण सत्याग्रह एक्सप्रेस व पाटलिपुत्र एक्सप्रेस का धुलाई अब मोतिहारी में होगा. इसके साथ ही गाड़ियों में पानी भी भरा जा सकेगा. इससे यात्रियों को होने वाली वाटर की असुविधा दूर होगी. वही रेलवे को इन दोनों एक्सप्रेस ट्रेन को धुलाई के लिए दूसरे स्टेशन भेजने में आनेवाले खर्च का बचत होगा. इसको लेकर वाटर पाइप बिछाने का काम आरंभ हो गया है. आधा दूरी में पाइप बिछाने का काम पूरा कर लिया गया है. निर्माण कार्य एजेंसी तेज गति से पाइप बिछा रही है. जल्द ही पूरी लंबाई में पाइप बिछाने का काम भी पूरा कर लिया जायेगा. रेल खंड पर दिन में ट्रेनों के परिचालन लोड अधिक होने के कारण रात्री में ही काम करने का मौका मिल रहा है. यहां बताते चले कि वाटरिंग की सुविधा नहीं होने कारण मोतिहारी से चलने वाली चंपारण सत्याग्रह व इंटरसीटी एक्सप्रेस को मुजफ्फरपुर व नरकटियागंज सफाई के लिए भेजा जाता है. इससे ट्रेनों की धुलाई के लिए आने जाने में तकरीबन 100 किलोमीटर का चक्कर लगाना पड़ जाता है. मोतिहारी में धुलाई की व्यवस्था के बाद रेल राजस्व की बचत होगी. बापूधाम मोतिहारी स्टेशन अधीक्षक दिलीप कुमार सिंह ने कहा कि रेल प्रशासन इन दोनों गाड़ियों में सफाई का भी टेंडर कर एजेंसी अलॉट कर दिया है. वाटर पाइप बिछने के बाद दोनों गाड़ियों में सफाई भी मोतिहारी होगा. कहा कि भविष्य में जब मोतिहारी से और ट्रेनें चलेंगी तो सफाई व वाटरिंग की समस्या नहीं आयेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version