21 व 22 को गरज संग बारिश की संभावना

21 व 22 मई को उत्तर बिहार के कई स्थानों पर मेघ गर्जन के साथ हल्की बारिश की संभावना है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 18, 2024 2:30 PM

मोतिहारी. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार पूर्वी चंपारण सहित उत्तर बिहार के जिलों में बादल छाये रह सकते है. एक-दो दिनों तक मौसम शुष्क रहने की संभावना है. उसके बाद 21 व 22 मई को उत्तर बिहार के कई स्थानों पर मेघ गर्जन के साथ हल्की बारिश की संभावना है. इस दौरान अधिकतम तापमान 38 से 40 डिग्री रहेगा. मौसम को देखते हुए किसान लंबी अवधि वाले धान की किस्म जैसे राजश्री, राजेन्द्र मंसूरी, राजेन्द्र श्वेता, किशोरी स्वर्णा, स्वर्णासब वन, वीपीटी 5204 व सत्यम की नर्सरी 25 मई से लगा सकते है. इसके पहले खेतों की तैयारी कर गोबर के खाद का व्यवहार करे. बीज गिराने से पूर्व उसे उपचारित जरूर कर ले. मौसम विभाग के वरीय वैज्ञानिक डॉ ए सत्तार व डॉ गुलाब सिंह के अनुसार किसान हल्दी की बुआई कर सकते हैं. मौसम अनुकूल है. इसके लिए हल्दी की राजेन्द्र सोनिया, राजेन्द्र सोनाली उत्तर बिहार के लिए अनुशंसित है. अदरक की बुआई भी किसान कर सकते है. मक्का की बुआई के लिए किसान खेतों की तैयारी करे. उत्तर बिहार के लिए अनुशंसित मक्का की किसान सुआन, देवकी, शक्तिमान एक व दो, राजेन्द्र शंकर मक्का तीन, गंगा 11 की बुआई 25 मई से कर सकते हैं. मौसम को देखते किसान पशुओं को दस दिनों बाद मुंह पक्का व खुर पक्का रोग का टीका लगावे. गर्मी के मौसम में पशुओं को 50 ग्राम नमक व 50 ग्राम खनिज मिश्रण दे. किसान पशुओं के लिए भूसा खरीद कर संरक्षित कर सकते है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version