इस्ट चंपारण लायंस क्लब अध्यक्ष बने चंदन

इस्ट चंपारण लायंस क्लब का इस सत्र के सभी सदस्यों की बैठक शहर के स्थानीय होटल में हई. बैठक की अध्यक्षता इस्ट चंपारण लायंस क्लब के अध्यक्ष सुजीत कुमार सिंह ने की.

By Prabhat Khabar News Desk | June 3, 2024 10:20 PM

मोतिहारी. इस्ट चंपारण लायंस क्लब का इस सत्र के सभी सदस्यों की बैठक शहर के स्थानीय होटल में हई. बैठक की अध्यक्षता इस्ट चंपारण लायंस क्लब के अध्यक्ष सुजीत कुमार सिंह ने की. अध्यक्ष ने सभी क्लब सदस्यों को स्वागत किया. क्लब सचिव सुधीर कुमार गुप्ता ने गत बैठक कार्यवाही की रिपोर्ट एवं पिछले बैठक में डिस्ट्रिक्ट गवर्नर का ऑफिशिल विजिट का रिपोर्ट प्रस्तुत की. अध्यक्ष ने एजेंडा अनुसार अगले सत्र के लिए नए पदाधिकारियों का चुनाव के लिए कमेटी बनाई गयी थी,जो कमेटी द्वारा नए सत्र के लिए अध्यक्ष लायन चंदन कुमार, सचिव लायन पावन पुनीत चौधरी एवं कोषाध्यक्ष लायन डॉ राहुल शाह के नाम की सर्वसम्मति से पारित किया था, जिसकी घोषणा बैठक में अध्यक्ष ने की, जो सभी सदस्यों ने तालियों के गर्गाराहाट से सहमति प्रदान की . वही दूसरा एजेंडा के अनुसार क्लब का सोवेणीयर निकालने पर सभी सदस्यों ने सहमति दी, जिसका रूपरेखा तैयार की गई. ताकि अगले सत्र के पदस्थापन समारोह में इसका विमोचन हो सके . बैठक में कोषाध्यक्ष अमित सेन, उपाध्यक्ष अशोक जायसवाल, वरीय लायन सदस्य एमजेएफ केपी श्रीवास्तव, मनोज जायसवाल, अमरनाथ साहू,महेशचंद्र लाल,सतीश गुप्ता, विनय कुमार सिंह, अभिषेक नारायण,सुधांशु सिन्हा, संजय गुप्ता, रंजीत कुमार,डॉ सच्चिदानंद पटेल,डॉ सुजीत सिंह,सच्चिदानंद सत्यार्थी,अजीत कुमार उर्फ नन्हे, मेजर राम प्रकाश सिन्हा,अजय आजाद, सह सचिवआलोक कुमार, सह कोषाध्यक्ष आदित्य कुमार सिंह, पंकज केसरी,संतोष जायसवाल, संतोष कुमार, एवं अन्य सदस्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version