इस्ट चंपारण लायंस क्लब के नये अध्यक्ष बने चंदन
इस्ट चंपारण लायंस क्लब का 46वां व लियो क्लब का चौथा स्थापना दिवस समारोह शहर के एक रिसॉट में बुधवार की शाम आयोजित किया गया.
मोतिहारी.इस्ट चंपारण लायंस क्लब का 46वां व लियो क्लब का चौथा स्थापना दिवस समारोह शहर के एक रिसॉट में बुधवार की शाम आयोजित किया गया. सर्वप्रथम लायंस क्लब के डीजी लाइन गुणवंत मलिक, पीजी नम्रता सिंह, पीजी विजय अग्रवाल, अध्यक्ष चंदन कुमार, जेडसी सुजीत सिंह, आरसी अमरनाथ साहू व लि. अध्यक्ष शुभम श्रॉफ ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन करके किया. इसके उपरांत सत्र 2023-24 के सचिव सुधीर गुप्ता ने गत वर्ष के गतिविधि पर प्रकाश डाला. साथ ही सत्र 2023-24 के अध्यक्ष लायन सुजित कुमार सिंह ने सभी लाइन मेंबर को प्रोत्साहित करने के लिए अपने सत्र में कुछ लायंस सदस्यों को पुरस्कृत किया. इसके पूर्व क्लब के नेत्र जांच शिविर, ब्लड डोनेशन कैंप, झोला वितरण, कुष्ठ बस्ती में कार्यक्रम आदि की सराहना वक्ताओं ने की. नवनिर्वाचित अध्यक्ष चंदन कुमार ने अपने सत्र की प्राथमिकता को बारे में बताया. वह अपने जिला पाल के बहु प्रतीक्षित पांच मुख्य प्रोजेक्ट पीस पोस्टर, ब्लड डोनेशन, अडॉप्ट, चाइल्ड विलेज, एडॉप्शन और स्किल डेवलपमेंट, जिसमें दो प्रोजेक्ट का शुरुआत पदस्थापना के दिन से ही कर दिया गया. इस दौरान लायंस क्लब के सेवा समर्पण पत्रिका का लोकार्पण किया गया. वहीं डीजी नम्रता सिंह ने सात नए सदस्यों का सदस्यता दिलायी, जिसमें आलोक राज, डॉक्टर सुमित कुमार, अनुपम जायसवाल शैलेश कुमार, कुमार गौरव, रमन उपाध्याय, लायन डीजी गुणवंत मलिक शामिल है. सभा में लायन और लियो सदस्य के अलावा शहर के सैकड़ो का गणमान्य नागरिक और जिला के सभी सामाजिक संस्था के प्रतिनिधि ने भाग लिया. सभा का संचालन सेक्रेटरी पवन पुनीत चौधरी ने की. जानकारी क्लब के पीआरओ लायन आलोक कुमार ने दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है