12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीमा क्षेत्र में एसएसबी तैनाती से आया बदलाव: डाॅ संजय

राज बहादुर राजकली बालिका उच्च विद्यालय बनकटवा में युवकों के लिए चलाये जा रहे 21 दिवसीय मोटर ड्राइविंग प्रशिक्षण के समापन हुआ.

पीपराकोठी. 71वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, मोतिहारी के कमांडेंट प्रफुल्ल कुमार की अध्यक्षता में बुधवार को राज बहादुर राजकली बालिका उच्च विद्यालय बनकटवा में युवकों के लिए चलाये जा रहे 21 दिवसीय मोटर ड्राइविंग प्रशिक्षण के समापन हुआ सभी प्रशिक्षुओं को मोटर ड्राइविंग का प्रशिक्षण दिया गया. मुख्य अतिथि सांसद डॉ. संजय जायसवाल ने बताया कि 2005 से पहले यह इलाका नक्सल प्रभावित हुआ करता था. लोग क्राइम करके आसानी से सीमा आर पार कर जाते थे, लेकिन एसएसबी के सीमा पर आने के बाद बहुत बदलाव हुआ है. यह पूर्व प्रधानमंत्री स्व अटल बिहारी वाजपेयी की बहुत बड़ी देन है कि नेपाल सीमा पर एसएसबी को तैनात किया गया. विधायक डॉ शमीम अहमद ने बताया कि एसएसबी के द्वारा कराए जा रहे प्रशिक्षण के माध्यम से सभी ग्रामीणों का कौशल विकास हो रहा है. लोग सीमा पर गलत कार्यों को छोड़कर अच्छे कार्यों में निहित हो रहे हैं. प्रफुल्ल कुमार कमांडेंट ने बताया कि एसएसबी के द्वारा कराये जा रहे इस तरह का प्रशिक्षण सीमावर्ती क्षेत्रों के लिए काफी लाभदायी सिद्ध हो रहा है मौके पर मुख्य अतिथि द्वारा सभी प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र दिया गया .कार्यक्रम के दौरान अशोक पाण्डेय , वरुण कुमार सिंह , जिप सदस्य लालबाबू प्रसाद ,सीओ रामनरेश सिंह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी विनोद दास, राजकुमार बैठा सरपंच, प्रमोद बैठा मुखिया, विश्वजीत तिवारी उप-कमांडेंट, विश्वास केएमसहा कमान्डेंट, समरजीत सिंह सहा. कमान्डेंट, निरीक्षक सामान्य कुलदीप सिंह, बड़ी संख्या ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें