हरसिद्धि . थाना क्षेत्र के बैरियाडीह पंचायत के बेरियाडीह गांव में छापेमारी कर करीब 60 किलोग्राम चरस को बरामद किया है. जिसका अंतर्राष्ट्रीय बाजार में मूल्य करीब 15 करोड़ रुपये बताया जाता है. पुलिस सूत्रों का कहना है कि गुप्त सूचना के आधार पर स्थानीय पुलिस के साथ जिला से आई एसआईटी की टीम ने छापेमारी कर उक्त मादक पदार्थ को बरामद किया है. पुलिस ने पांच तस्कर को भी पकड़ा है. मामले में पुलिस अभी कुछ बताने से परहेज कर रही है. इतनी बड़ी मात्रा में चरस बरामद कर पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल किया है. पकड़े गए तस्करों का अंतर्राष्ट्रीय तस्कर गिरोह से सांठ गांठ होने की चर्चा है. पकड़े गए तस्कर के निशानदेही पर जिले के अन्य जगह पर भी पुलिस छापेमारी में जुटी हुई है. 300 बोतल नेपाली शराब व बाइक के साथ तस्कर गिरफ्तार घोड़ासहन. पुलिस ने गुप्त सूचना पर गुरुवार देर रात थाना क्षेत्र के यदुवंशी नगर चैनल पुलिया के निकट छापेमारी कर नेपाल से बाइक पर लाये जा रहे 300 बोतल नेपाली कस्तूरी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही तस्करी में प्रत्युक्त बाइक को भी जब्त कर लिया गया. थानाध्यक्ष अनुज कुमार पांडेय द्वारा पकड़े गए तस्कर की पहचान थाना क्षेत्र के बसवारिया गांव निवासी मुकुल कुमार के रूप में की गई हैं. बरामद शराब व बाइक को जब्त को जब्त कर गिरफ्तार तस्कर को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है