21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीपीओ एसएसए पर आरोप पत्र गठित

डीपीओ एसएसए कार्यालय के ऑपरेटर दिवेश को कार्य से हटाए जाने के बाद डीपीओ एसएसए हेमचन्द्र के विरुद्ध आरोप पत्र गठित कर दिया गया है.

मोतिहारी.जिले का शिक्षा विभाग में कार्रवाई को लेकर इन दिना सुर्खियों में है. डीपीओ एसएसए कार्यालय के ऑपरेटर दिवेश को कार्य से हटाए जाने के बाद डीपीओ एसएसए हेमचन्द्र के विरुद्ध आरोप पत्र गठित कर दिया गया है. डीइओ संजीव कुमार ने आरोप पत्र गठित कर निदेशक प्रशासन को भेजा है. डीपीओ पर ई-शिक्षा पोर्टल पर बच्चों के नामांकन में प्रगति नहीं होना, पोर्टल पर शिक्षकाें का उपस्थिति दर्ज नहीं होना, वर्ष 2023-24 में वर्ग एक से तीन के बच्चों का एफएलएन कीट का वितरण लक्ष्य के अनुरूप नही होना, निजी विद्यालयों में नामांकित छात्रों का ई-शिक्षा पोर्टल पर नामांकन लक्ष्य के अनुरूप नहीं होने का आरोप है. डीइओ ने कहा है कि ई -शिक्षा कोष में नामांकन का ल्क्ष्य 890194 है जबकि 547367 बच्चों का नामांकन हुआ है. 3204 में 3196 विद्यालयों का हीं उपस्थिति दर्ज की जा रही है जिसमें 24237 में 19304 शिक्षक उपस्थिति दर्ज कर रहे है.1278 विद्यालयों में असैनिक कार्य का लक्ष्य है जसमें 332 में कार्य पूरा हो चुका है.174 में कार्य चल रहा है.एवं 772 में अभी तक कार्य प्रारंभ नहीं हुआ है.आधार कार्ड बनवाने को लेकर 54 में से 49 केन्द्र संचालित है. 50161 बच्चों का हीं आधार कार्ड बना है. डीपीओ एसएसए व डीपीओ एमडीएम सहित चार बीइओ के विरुद्ध आरोप पत्र गठित हो चुका है. एसपीडी के निरीक्षण के दौरान उनके निर्देश के आलोक में पूर्व में डीपीओ एमडीएम सहित चकिया बीइओ ,आदापुर बीइओ ,अरेराज बीइओ व कोटवा बीइओ के विरुद्ध भी कार्रवाई शुरू हो चुकी है.एसपीडी के निरीक्षण के दौरान एचएम व अन्य कर्मियों पर भी कार्रवाई हुई है. विभागीय सूत्रों की माने और अधिकारी भी कार्रवाई की जद में आ सकते है.कारण कि यदि विद्यालयों में हुए पेय जल , बेंच -डेस्क व असैनिक कार्यो की जांच हो तो अन्य दो अधिकारी भी कार्रवाई के दायरे में आ सकते है.इसके मामले की जांच को ले जनप्रतिनिधियों ने भी आवाज उठायी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें