Motihari News : हरसिद्धि. प्रखंड क्षेत्र के कई भोली भाली जनता को एक फर्जी इंदिरा आवास सहायक ने ठग लिया है. ठग लोगों से फोन करके बताता है कि आपका इंदिरा आवास का पैसा डाला जा रहा है. इसलिए आधार कार्ड और पासबुक उसके व्हाट्सएप पर डाल दें. जब आधार कार्ड और पासबुक लोग उसके व्हाट्सएप पर डालते हैं तो वह खर्च की मांग करता है और जो लोग उसके जाल में फंस जाती है उससे वह उतना डिमांड कर अपने खाते में रुपया मंगवा लेता है. किसी से एक हजार तो किसी से दो हजार तो किसी से तीन हजार की मांग कर वह जनता को ठग रहा है. वह व्हाट्सएप पर स्कैनर भेजता है और इस स्कैनर पर रुपया डालने की बात करता है.
फर्जी इंदिरा आवास सहायक से बचने की जरूरत
इस संबंध में जब प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज पासवान ने बताया कि किसी लाभुक को इंदिरा आवास का रुपया नहीं डाला जा रहा है, नहीं इंदिरा आवास का कोई फंड आया है, जो भी यह काम करता है. वह फर्जी है. इसलिए उससे सावधान रहने की जरूरत है. उन्होंने बताया कि पानापुर, घीवाढार आदि कई पंचायत में वह लोगों से रुपया ठगा है. वहीं पानापुर के मुखिया दशरथ सिंह ने बताया कि उनके पंचायत से वह पांच लोगों से एक–एक हजार रुपए अपने खाते में डलवा लिया है. बीडीओ ने कहा कि ऐसे फर्जी इंदिरा आवास सहायक से बचने की जरूरत है और जहां कहीं भी उसके क्षेत्र में आने की सूचना मिलती है तो उनके साथ-साथ पुलिस को भी इन्फॉर्म करें.
- Also Read : Motihari News : अंतरजिला लूट व डकैती गिरोह के दो शातिर गिरफ्तार, 14 कांडों का हुआ खुलासा