मोतिहारी.शहर के जानपुल के पास बेतिया कालीबाग के आभूषण व्यवसायी से बदमाशों ने आइबी अधिकारी बनकर 11 लाख रुपये ठग लिया. घटना गुरुवार दोपहर की बतायी जा रही है. ठगी के शिकार व्यवसायी विजय प्रसाद ने बताया कि आभूषण बेचने मुजफ्फरपुर गये थे. वहां से आभूषण बेचकर 11 लाख रुपये लेकर बस से छतौनी पहुंचे. वहां बाइक पर सवार एक युवक ने खुद को आइबी का अधिकारी बताया. कहा कि आपने ट्रैफिक रूल तोड़ा है, चहिए साहब के पास. अपनी बाइक पर बैठा जानपुल ले गया. पूछा कि झोला में क्या है. झोला चेक करने के बाद उसने कहा कि इतना पैसा लेकर अकेले चल रहे हैं. उसके बाद झोला लेकर फरार हो गया. व्यवसायी ने अपने पुत्र को घटना की जानकारी दी. इसके बाद पुत्र ने शिकायत करने नगर थाना गया. पुलिस ने उसकी पूरी बातें सुनकर छतौनी थाना भेज दिया. छतौनी थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि मामला संदेहास्पद लग रहा है. वह मुजफ्फरपुर के पुरानी बाजार स्थित एक दुकान से आभूषण बेचकर बस पकड़ने बैरिया स्टैंड आने की बात कही. दुकानदार से दूरभाष पर बात करने पर कहा कि दुकान 10.30 बजे आसपास खुलती है. व्यवसायी का यह भी कहना है कि वह छतौनी में 11.30 या 11.45 बजे के आसपास बस से उतरा. ऐसे में अगर वह 11 बजे भी बस से मुजफ्फरपुर से चला होगा, तो 30 या 45 मिनट में मोतिहारी नहीं पहुंच सकता. वैसे बस स्टैंड से लेकर जानपुल तक के तमाम सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. मुजफ्फरपुर के पुरानी बाजार में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाला जायेगा. नगर व छतौनी पुलिस संयुक्त रूप से पूरे मामले की छानबीन में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है