Loading election data...

उदयीमान सूर्य को अर्ध्य देने के साथ ही चार दिवसीय छठ महापर्व का हुआ समापन

आस्था एवं विश्वास का महापर्व चार दिवसीय छठ व्रत शुक्रवार को अदयगामी सूर्य को अर्ध्य प्रदान करने के साथ ही संपन्न हो गया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 8, 2024 10:04 PM

मोतिहारी. आस्था एवं विश्वास का महापर्व चार दिवसीय छठ व्रत शुक्रवार को अदयगामी सूर्य को अर्ध्य प्रदान करने के साथ ही संपन्न हो गया. सुबह 06.05 बजे सूर्योदय होने के साथ ही व्रतियों द्वारा अर्ध्य देना प्रारंभ कर दिया गया. व्रतियों के अतिरिक्त उनके परिवार वाले लोगों द्वारा भी उगते हुए सूर्य को अर्ध्य दिया गया, फिर प्रसाद ग्रहण किया गया. वहीं इसके पूर्व गुरुवार को छठ व्रतियों द्वारा अस्ताचलगामी सूर्य को अर्ध्य प्रदान किया गया. शहर के सभी घाटों पर व्रति महिलाओं की काफी भीड़ रही. वहीं पुलिस प्रशासन, जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग, एनडीआरएफ की टीम मुस्तैद रही. यह दृश्य शहर के गाय9ी नगर छठ घाट, रोईंग क्लब, श्रीकृष्ण नगर तीसरा छठ घाट, अटल पार्क, छोटा बरियारपुर, बड़ा बरियारपुर, राजा बाजार, रघुनाथपुर, बालगंगा, कदम्बघाट, मनरेगा पार्क, एमएस कॉलेज के मैदान स्थित छठ घाट पर काफी भीड़ रही. इन सभी घाटों को इलेक्ट्रॉनिक बल्ब से आकर्षण ढंग से सजाया गया था. सजावट ऐसी थी कि दिन और रात का फर्क ही मिट गया. ग्रामीण क्षेत्रों में भी कमोवेश यही स्थिति रही. छठ के पावन अवसर पर कही-कही जागरण तो कही-कही नाटय मंचन का भी आयोजन किया जा रहा है. उदीयमान सूर्य को अर्ध्य देने के साथ ही यह महापर्व संपन्न हो गया.बंजरिया. क्षेत्र के सभी छठ घाटों पर भगवान भास्कर को अर्घ्य देने के लिए अहले सुबह से ही भक्तों ने पानी में खड़े हो गए थे. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बंजरिया पोखरा छठ घाट, अजगरी स्थित छठ घाट, प्रखंड कार्यालय के समीप स्थित राजघाट, सिसवा छठ घाट, सिंघिया हीवन छठ घाट, चैलाहां टाल छठ घाट, कोदरवा छठ घाट, सिसवा, गोखुला छठ घाट, माेखलिसपुर छठ घाट, गोबरी छठ घाट सहित अन्य कई घाटों पर काफी संख्या में छठ वर्तियों व लोगों का भीड़ उमड़ा रहा. सभी छठ घाटों पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन के द्वारा मजिस्ट्रेट, पुलिस पदाधिकारी सहित पुरूष व महिला पुलिस बल तैनात किये गए थे. सुरक्षा व्यवस्था का प्रभारी सीओ संतोष कुमार, मुफस्सिल सर्किल इंस्पेक्टर अरशद रजा, प्रभारी थानाध्यक्ष किशन कुमार पासवान जायजा लेते रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version