12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कार्पियो की ठोकर से बालक की मौत, गाड़ी में लगायी आग

पताही मठिया पथ में पंसलवा गांव के आगे तेज रफ्तार स्कार्पियो की ठोकर से 10 वर्षीय बालक की मौत हो गयी. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने स्कार्पियो में आग लगा दिया.

पताही.थाना क्षेत्र के पताही मठिया पथ में पंसलवा गांव के आगे तेज रफ्तार स्कार्पियो की ठोकर से 10 वर्षीय बालक की मौत हो गयी. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने स्कार्पियो में आग लगा दिया, जिससे स्कार्पियो गाड़ी धू-धू कर जल गया. मृतक पंसलवा गांव के गोपी शर्मा का पुत्र अंकुश उर्फ मोहित कुमार था. पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. आक्रोशित लोगों ने पंसलवा गांव के समीप पताही मठिया पथ को जाम कर दिया. सूचना पर पहुंचे मधुबन इंस्पेक्टर अनिल कुमार सिन्हा, थानाध्यक्ष कैलास कुमार, सीओ नाजनी अकरम, आरओ अनिल कुमार ने लोगों को समझा-बुझाकर जाम को खत्म कराया. ग्रामीणों ने बताया कि अंकुश अपने पिता के साथ नोनफरवा चौक पर कोचिंग में एडमिशन करा घर लौट रहा था. तभी पंसलवा गांव की तरफ से आ रही तेज रफ्तार स्कार्पियो ने अंकुश को ठोकर मार दिया, जिसके बाद स्कार्पियो आम के पेड़ से टकरा गया. वहीं घायल पिता पुत्र को लेकर अस्पताल ले जाने लगे तभी रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने स्कार्पियो में आग लगा दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि स्कार्पियो में आग लगाने वालों की पहचान के साथ कागज से गाड़ी मालिक की पहचान कर प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें