बलुआ घाट सोनबरसा मन में डूबने से 15 वर्षीय बालक की मौत

छोटन कुमार की मौत प्रतिमा विसर्जन के दौरान पकड़िया बलुआ घाट सोनबरसा मन (झील) में डूबने से हो गई.

By DIGVIJAY SINGH | March 30, 2025 10:32 PM

हरसिद्धि . थाना क्षेत्र के हरसिद्धि बाबू टोला गांव निवासी कृष्ण ठाकुर के 15 वर्षीय पुत्र छोटन कुमार की मौत प्रतिमा विसर्जन के दौरान पकड़िया बलुआ घाट सोनबरसा मन (झील) में डूबने से हो गई. रविवार की सुबह उसका शव पानी से बरामद किया गया. थानाध्यक्ष सर्वेंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि मठ लोहियार पंचायत के अहीर टोली गांव में महायज्ञ हुआ था, जिसका प्रतिमा विसर्जन 28 मार्च को पकड़िया बलुआ घाट सोनबरसा मन में किया गया. उसी क्रम में किशोर प्रतिमा के साथ ही पानी में दब गया, जिसे कोई नहीं देख सका. बाद में उसकी खोजबीन शुरू हुई. रविवार की सुबह में उसका शव पानी में तैरते हुए देखा गया, जिसे बरामद कर जांच उपरांत पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में यूडी केस दर्ज किया जाएगा. घटना के बाद घर में मचा कोहराम छोटन की मौत की खबर जैसे ही घर में मिली कि घर में कोहराम मच गया. वहीं गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया. छोटन के चाचा उमेश ठाकुर ने बताया की छोटन के माता-पिता दोनों बीमार हैं. छोटन की मौत की खबर सुनते ही रोते-रोते उनका बुरा हाल हो गया है. वही छोटन का बड़ा भाई दीपक कुमार, दूसरा भाई दीपांशु कुमार, छोटी बहन नीतू कुमारी और बूढी दादी बबूना देवी का रोते-रोते बुरा हाल हो गया है. उमेश ठाकुर ने बताया कि छोटन तीन भाइयों में सबसे छोटा था. उसकी एक छोटी बहन है. परिवार की स्थिति अच्छी नहीं है. परिवार की आर्थिक तंगी को देखते हुए उसका मझला भाई दीपांशु सिकंदराबाद में जाकर काम करता है और परिवार का भरण-पोषण करता है. उसका बड़ा भाई इस बार मैट्रिक की परीक्षा दिया है. वहीं छोटन छठी कक्षा में पढ़ता भी था और एक सैलून में काम कर कुछ पैसा भी कमा लेता था जिससे परिवार का खर्च चलता था. अब उसके परिवार पर संकट का पहाड़ टूट पड़ा है. छोटन के बड़े चाचा सुरेश ठाकुर का भी रोते-रोते बुरा हाल हो गया है. उन्होंने बताया कि अब उसके परिवार की देखरेख कौन करेगा. वही उसकी मां की हालत खराब हो गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है