लालबकेया नदी में नहाने गए बच्चे की डूबने से मौत

लालबकेया नदी के मधुछपरा घाट पर दोस्तों संग नहाने गए एक बच्चे की मौत डूबने से हो गयी. मृतक की पहचान ढाका थाना क्षेत्र के जमुआ गांव निवासी संजीत सिंह के पुत्र रोहन कुमार (12) के रूप में हुई है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 9, 2024 6:33 PM

सिकरहना.लालबकेया नदी के मधुछपरा घाट पर दोस्तों संग नहाने गए एक बच्चे की मौत डूबने से हो गयी. मृतक की पहचान ढाका थाना क्षेत्र के जमुआ गांव निवासी संजीत सिंह के पुत्र रोहन कुमार (12) के रूप में हुई है. परिजनों के मुताबिक रोहन सोमवार को अपने कुछ दोस्तों के साथ लालबकेया नदी में नहाने गया था. नहाने के दौरान वह नदी की तेज धारा में चला गया. देखते ही देखते वह उफनती नदी में डूब कर लापता हो गया. दोस्तों ने घर आकर परिजनों को रोहन के डूबने की बात बताई तो परिवार के लोग ग्रामीणों व स्थानीय गोताखोरों के सहयोग से उसकी काफी खोजबीन की, लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चल सका. सूचना पर मंगलवार को पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने नदी में लापता रोहन की काफी खोजबीन की. खोजबीन के दौरान एसडीआरएफ की टीम को बेलबा घाट के समीप नदी में खड़े एक नाव में फंसा रोहन का शव दिखाई दिया, जिसे एसडीआरएफ की टीम ने बाहर निकाल कर लाया. घटनास्थल सीतामढ़ी जिले के बैरगनिया थाना क्षेत्र से जुड़ा हुआ है. इसलिए बैरगनियां पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद शव को जमुआ लाया गया. शव पहुंचते ही चीख पुकार मच गई .घटना की पुष्टि करते हुए स्थानीय पैक्स अध्यक्ष संजीत झा ने बताया कि शव का दाह संस्कार कर दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version