Loading election data...

सर्पदंश से बालक की मौत. घर में मचा कोहराम

कोलासी गांव में विषैले सांप के काटने से एक दस वर्षीय बालक की मौत हो गई है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 30, 2024 10:07 PM
an image

चिरैया. कोलासी गांव में विषैले सांप के काटने से एक दस वर्षीय बालक की मौत हो गई है. मृतक विकास कुमार (10) ग्रामवासी राघो प्रसाद यादव का पुत्र है. घटना के समय वह अपने दरवाजे पर अन्य बच्चों के साथ खेल रहा था. इसी क्रम में घर के समीप उगे झाड़ झंखाड़ में चला गया. जहां उसे किसी विषैले सांप ने काट लिया. घटना के बाद परिजन उसे लेकर इलाज के लिए मोतिहारी ले गए. फिर किसी के कहने पर मुजफ्फरपुर लेकर चले गए. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है. मौत के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है बहरहाल घटना के बाद से गांव में मातम पसरा हुआ है. डाक्टरों की माने तो बरसात के दिनों में घर के आस पास सफाई रखें और कभी कभी ब्लिचिंग का छिड़काव करते रहें ताकि गंध से कीड़े मकोड़े का जमावड़ा नहीं हो.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version