बाल कल्याण संरक्षण समिति की हुई बैठक

बरमदिया पंचायत के बाल कल्याण संरक्षण समिति की बैठक मंगलवार को बनरझुला उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के सभागार में आयोजित की गई.

By Prabhat Khabar News Desk | June 25, 2024 10:59 PM

चकिया . प्रखंड के बरमदिया पंचायत के बाल कल्याण संरक्षण समिति की बैठक मंगलवार को बनरझुला उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के सभागार में आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता मुखिया निर्मला देवी ने की. इस बैठक में शिक्षा के प्रति सामुदायिक जागरूकता, बाल विवाह और बाल श्रम को रोकने के लिए वार्ड स्तर पर सूचना तंत्र विकसित करने की योजना बनाई गई. इस के लिए आंगनबाड़ी केन्द्र और विद्यालय को जवाबदेही दी गयी. इस बैठक में पंचायत से दूसरे राज्यों में काम करने जा रहे परिवारों की सूची तैयार करने, विषम परिस्थिति में रह रहे बच्चों को चिन्हित कर उसके समाधान की योजना तैयार किए जाने आदि पर भी चर्चा की गई.पंचायत स्तरीय बाल संरक्षण समिति की बैठक में लिए गए निर्णय निम्न प्रकार है.सभी विद्यालय द्वारा अपने पोषक क्षेत्र में बच्चे और गार्जियन को जागरूक और प्रेरित करने के लिए रैली निकाली जाएगी. बाल विवाह और बाल श्रम को रोकने के लिए वार्ड स्तर पर सूचना तंत्र को विकसित किया जाएगा. बैठक में उड़ान परियोजना के जिला समन्वयक हामिद रजा, जितेंद्र कुमार सिंह, सरपंच गीता देवी, अनिता सिंह सहित बाल संरक्षण समिति की सचिव सह महिला पर्यवेक्षिका प्रतिमा कुमारी ने अपने विचार व्यक्त किए. मौके पर वार्ड सदस्य उमाशंकर राम, हरेंद्र कुमार, एएनएम लक्ष्मी कुमारी, सपना कुमारी, उषा देवी, कविता कुमारी,रेखा कुमारी,विभा कुमारी,अनिता देवी ,शकुंतला रानी, मधु देवी, गीतांजलि राय आदि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version