मध्याह्न भोजन में बच्चों को मिलेगी ताजी हरी सब्जी
सरकारी स्कूलों में अब बच्चों को मध्याह्न भोजन में ताजी हरी सब्जी मिलेगी. विद्यालयों में मध्याह्न भोजन के लिए सब्जी की आपूर्ति सब्जी उत्पादक समिति करेगी.
मोतिहारी. सरकारी स्कूलों में अब बच्चों को मध्याह्न भोजन में ताजी हरी सब्जी मिलेगी. विद्यालयों में मध्याह्न भोजन के लिए सब्जी की आपूर्ति सब्जी उत्पादक समिति करेगी. पूर्वी व पश्चिमी चंपारण सहित शिवहर, सीतामढ़ी, मुजफरपुर, गोपालगंज, सिवान आदि जिलों तिरहुत वेजफेड यूनियन कि समितियां विद्यालयों में सब्जी का आपूर्ति करेगा. इसको लेकर सरकार के मध्याह्न भोजन योजना बिहार के निदेशक मिथिलेश मिश्र ने सभी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को निर्देशित किया है. निदेशालय से जारी पत्र में बिहार राज्य सब्जी प्रसंस्करण एवं वितरण योजना के अंतर्गत सब्जी उत्पादक सहकारी समितियों को प्राथमिकता देने का निर्देश दिया है. इसको ले प्राथमिक सब्जी उत्पादक समिति व सब्जी प्रसंस्करण एवं वितरण संघ को विद्यालय में सब्जी आपूर्ति वेंडर के रूप में प्राथमिकता देने को ले निर्देशित किया है. कहा है कि इससे विद्यालयों के बच्चों को मध्याह्न भोजन में गुणवत्तापूर्ण ताजी व हरी सब्जी मिलेगा. तिरहुत वेजफेड के अध्यक्ष अमित कुमार शुक्ला ने बताया कि विद्यालयों में सब्जी आपूर्ति से यूनियन को मजबूती मिलेगी. वहीं सब्जी उत्पादक समितियों का व्यवसाय बढ़ेगा, जिससे समिति आर्थिक रूप से समृद्ध होगी. कहते हैं चेयरमैन तिरहुत यूनियन के सभी सात जिलों के विद्यालयों में जल्द ही वेंडर पंजीकरण के साथ सब्जी आपूर्ति शुरू होगा. इसके साथ ही तिरहुत यूनियन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर व्यवसाय को ले प्रयासरत है. पड़ोसी देश नेपाल के साथ ही अन्य देशों में भी सब्जी भेजने की योजनाओं पर तैयारी चल रही है. अमित कुमार शुक्ला,चेयरमैन, तिरहुत वेजफेड यूनियन
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है