दिल्ली-मुंबई के नाइट क्लब्स में होनी थी चीन की ई-सिगरेट से पार्टी, सीमा शुल्क आयुक्त ने कर दी बड़ी कार्रवाई, देखें वीडियो
सीमा शुल्क विभाग की टीम ने रविवार को रक्सौल रेलवे स्टेशन से चीन निर्मित इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट की एक बड़ी खेप जब्तकर तस्करों के भारत विरोधी प्रयास नाकाम कर दिया. तस्कर बिहार के रास्ते दिल्ली तक नया रूट विकसित करने की कोशिश में जुटे हैं लेकिन कस्टम की चौकसी के कारण उनके मंसूबे सफल नहीं हो पा रहे हैं.
China E Cigarette Smuggling : चीन से तस्करी कर लायी जाने वाली ई-सिगरेट से दिल्ली-मुंबई जैसे बड़े शहरों के नाइट क्लब्स में पार्टियों की जा रही है. नेपाल के रास्ते इसकी तस्करी की जा रही है. सीमा शुल्क विभाग की टीम ने रविवार (15 दिसंबर) को रक्सौल रेलवे स्टेशन से चीन निर्मित इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट की एक बड़ी खेप जब्तकर तस्करों के भारत विरोधी प्रयास को नाकाम कर दिया. सीमा शुल्क (निवारण) पटना के आयुक्त डॉ. यशोवर्धन पाठक के निर्देशन में नेपाल से लगी अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तस्करी राकने के लिए सघन अभियान चलाया जा रहा है. इसी अभियान के तहत सीमा शुल्क विभाग को यह बड़ी सफलता हाथ लगी है.
रक्सौल रेलवे स्टेशन पर हुआ पूरा आपरेशन
जब्त किए गए प्रतिबंधित सामान की अनुमानित मूल्य करीब तीन करोड़ रुपये है. सूत्रों का कहना है कि यह जब्ती देश भर में एक साथ किए गए सबसे बड़े ई-सिगरेट ऑपरेशन में से एक मानी जा रही है. तस्कर बिहार के रास्ते दिल्ली तक नया रूट विकसित करने की कोशिश में जुटे हैं लेकिन कस्टम की चौकसी के कारण उनके मंसूबे सफल नहीं हो पा रहे हैं. आयुक्त, सीमा शुल्क (निवारण) पटना खुद भी सीमा चौकियों का दौरा कर अभियान की निगरानी कर रहे हैं.
तस्करों के खिलाफ पूरी कार्रवाई रक्सौल रेलवे स्टेशन पर हुई. रक्सौल के एकीकृत चेक पोस्ट (आईसीपी) और निवारण रक्सौल के अधिकारियों ने एक सूचना के आधार पर सुबह 8:40 बजे रक्सौल सेदिल्ली जाने वाली सत्याग्रह एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 15273) के ब्रेकवान (पार्सल) को चेक किया.
ऐसे चली कार्यवाही, देखें वीडियो
तस्करों के गुर्गों ने फैलाई अराजकता
यह चीन से तस्करी कर लाई गई इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट से भरा हुआ था. टीम ने ई-सिगरेट के 6598 पीस जब्त किए.
लेकिन यह कहानी इतनी आसान नहीं थी. जब्ती के दौरान कुछ असामाजिक तत्वों ने इस कार्यवाही में विघ्न डालने की कोशिश की. मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. बावजूद इसके सीमा शुल्क अधिकारियों ने अपनी सूझबूझ और पेशेवर तरीके से स्थिति को शांतिपूर्वक संभाल लिया. तस्करी का प्रयास नाकाम कर दिया. माना जा रहा है कि ये असामाजिक तत्व तस्करों के जुड़े हो सकते हैं.
इन अफसरों ने चलाया अभियान
इस पूरी कार्रवाई को सहायक आयुक्त बिनोद कुमार ने लीड किया. संतोष कुमार, जफर आलम, रौशन कुमार, प्रमोद्कांत, बिमल कुमार, नीरज कुल्लू, मनीष तिवारी समेत कई अन्य अधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही. वह सीमा शुल्क (निवारण) पटना के आयुक्त डॉ. यशोवर्धन पाठक को पल- पल की जानकारी देते रहे.
तस्करी के खिलाफ सघन एवं व्यापक अभियान चलाया जा रहा हैI जिसके लगातार बड़ी जब्तियाँ की जा रही हैl इसी कड़ी में एक बड़ी करवाई में एकीकृत चेक पोस्ट (आई सी पी) एवं निवारण रक्सौल के अधिकारियों ने रविवार सुबह रक्सौल रेलवे स्टेशन से सीमा शुल्क विभाग द्वारा ई सिगरेट की जब्ती की गईं.
डॉ यशोवर्धन पाठक, सीमा शुल्क आयुक्त (निवारण) पटना
तस्करों की जड़ तक पहुंचने में जुटे अधिकारी
अब जांच चल रही है कि यह ई-सिगरेट कहां से लाई गईं और कहां ले जाई जा रही थीं. तस्करी के इस मामले में शामिल लोगों का जल्द ही पता लगाया जाएगा, और उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. हाल ही में सीमा शुल्क विभाग ने तस्करी के खिलाफ विशेष अभियान शुरू किया है. आयुक्त डॉ. यशोवर्धन पाठक ने इस कार्रवाई को बड़ी सफलता करार दिया और कहा कि यह अभियान लगातार और सख्ती से जारी रहेगा. उन्होंने कहा, ई-सिगरेट के बढ़ते इस्तेमाल को देखते हुए सरकार ने इसे पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया है, और हम तस्करी के इन प्रयासों को किसी भी हालत में सफल नहीं होने देंगे.
वहीं,दिल्ली-मुंबई जैसे बड़े शहरों में नाइट क्लब्स और पार्टियों में ई-सिगरेट की बढ़ती मांग को देखते हुए, सीमा शुल्क विभाग ने नेपाल सीमा पर अपनी चौकसी और बढ़ा दी है. इसके साथ ही, आयुक्त ने भविष्य में तस्करी विरोधी अभियान में सहयोग करने वाले रेलवे पुलिस बल, पुलिस विभाग और अन्य सरकारी संस्थाओं को प्रोत्साहन राशि देने का भी ऐलान किया है.