मोतिहारी . नेपाल के काठमांडु से पकड़ा गया तीन लाख का इनामी चुन्नू ठाकुर मोतिहारी पुलिस का भी वांटेड है. उसपर बंजरिया थाने में आर्म्स एक्ट व हत्या के प्रयास का एक मामला दर्ज है. बंजरिया शंकर ढाबा पर नमस्ते बिहार बस के ऑनर मिंटु सिंह पर 27 मार्च 2019 अंधाधुंध फायरिंग हुई थी. इसमें मिंटु गंभीर रूप से घायल हो गये थे. इस मामले में बंजरिया थाने में मुजफ्फरपुर के चुन्नू ठाकुर, मोतिहारी पिपराकोठी के राजतिलक सिंह को नामजद व दो अज्ञात के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने बताया कि बस संचालक पर हुए कातिलाना हमले में चुन्नू ठाकुर को रिमांड पर लिया जायेगा. बताते चलें कि 27 मार्च 2019 को शंकर ढाका पर बैठ मिंटु सिंह अपने तीन दोस्तों के साथ चाय पी रहा था. इस दौरान उसपर हमला हुआ. प्राथमिकी में बताया गया है कि पहले राजतिलक ने मिंटु के पास फोन किया. उसने कहा कि भैया आपसे मिलना है. उसने शंकर ढाबा पर बुलाया. राजतिलक वहां पहुंचा, जिसके बाद बाइक से दो और बदमाश ढाबा पर पहुंचे. उसमें एक चुन्नू ठाकुर था. ढाबा पर पहुंचते ही मिंटु सिंह पर ताबड़तोड़ गाेलियां बरसाने लगे. घटना का कारण मुजफ्फरपुर के अमित कुमार की हत्या दिल्ली में हुई थी, जिसमें चुन्नू ठाकुर का हाथ था. अमित के परिजनों को दिल्ली में मिंटु ने काफी मदद की थी. इससे नाराज होकर उसपर कातिलाना हमला किया गया था.
मोतिहारी पुलिस का भी वांटेड है चुन्नू ठाकुर, रिमांड पर लेगी पुलिस
नेपाल के काठमांडु से पकड़ा गया तीन लाख का इनामी चुन्नू ठाकुर मोतिहारी पुलिस का भी वांटेड है. उसपर बंजरिया थाने में आर्म्स एक्ट व हत्या के प्रयास का एक मामला दर्ज है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement